स्थानीय नीति के विरोध में उतरे कोल्हान के झामुमो विधायक नीति वापस हो, वरना पीएम को कोल्हान में नहीं उतरने देंगे : चंपई- फोटो 8 एसकेएल 1: संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते कोल्हान के विधायकसरायकेला. रघुवर सरकार की स्थानीय नीति आदिवासी-मूलवासी विरोधी है. इसे वापस नहीं लिया गया, तो 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोल्हान आगमन का झामुमो विरोध करेगा. झामुमो प्रधानमंत्री को कोल्हान की जमीन पर पांव नहीं रखने देगा. उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सह विधायक चंपई सोरेन ने कही. शुक्रवार को सरायकेला में कोल्हान से झामुमो के चार विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्थानीयता नीति का विरोध किया. सरायकेला के चंपई सोरेन, खरसावां के दशरथ गागराई, चाईबासा के दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के शशि भूषण सामड और तोरपा (छोटानागपुर) के पौलुस सुरीन ने स्थानीयता नीति को मूलवासी विरोधी बताया. मूलवासियों को खत्म करने व बाहरियों को लाने की साजिश विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी व मूलवासियों को धोखा दिया है. स्थानीय नीति से मूलवासियों को साजिश के तहत खत्म करने की योजना है. यह नीति नहीं, बल्कि बाहर के लोगों को लाने का रास्ता बनाया गया है. स्थानीय नीति के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. शनिवार से पार्टी नुक्कड़ सभा कर जनता को सच बतायेगी. स्थानीय नीति के विरोध में जन आंदोलन होगा. स्थानीय नीति नहीं, भाजपा की नीति : दीपक बिरुवाचाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति भाजपा की नीति है. सरकार का उद्देश्य मूलवासियों को कम और बाहर के लोगों को अधिक लाभ देना है. बिरुवा ने अंतिम सर्वे को आधार मानकर स्थानीय नीति की मांग की. अंतिम सेटेलमेंट हो आधार : दशरथ गागराईखरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि अंतिम सेटेलमेंट को आधार बना कर स्थानीय नीति बनायी जाये, अन्यथा झामुमो सड़क पर आंदोलन करेगा. अलग राज्य के आंदोलन में यहां के लोग शहीद हुए, लेकिन स्थानीय नीति के समय यहां के लोगों के साथ छल किया गया. स्थानीय नीति आदिवासी के हित में नहीं : पौलुस सुरीनतोरपा के विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति आदिवासी मूलवासी के हित में नहीं हैं. पड़ोसी राज्य में सेटेलमेंट को आधार माना जाता है, तो झारखंड में क्यों नहीं. स्थानीय नीति से यहां के लोगों का आस्तित्व मिटाने की साजिश है. स्थानीय नीति का पुरजोर विरोध होगा : शशि भूषणविधायक शशिभुषण सामड ने कहा कि स्थानीय नीति का झामुमो पुरजोर विरोध करेगा. अंतिम सेटेलमेंट को आधार पर ही स्थानीय नीति बननी चाहिए.
स्थानीय नीति के विरोध में उतरे कोल्हान के झामुमो विधायक
स्थानीय नीति के विरोध में उतरे कोल्हान के झामुमो विधायक नीति वापस हो, वरना पीएम को कोल्हान में नहीं उतरने देंगे : चंपई- फोटो 8 एसकेएल 1: संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते कोल्हान के विधायकसरायकेला. रघुवर सरकार की स्थानीय नीति आदिवासी-मूलवासी विरोधी है. इसे वापस नहीं लिया गया, तो 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement