19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ समापन पर देवी जागरण

यज्ञ समापन पर देवी जागरण फोटो नंबर-3 – देवी जागरण कार्यक्रम में कलाकार शुभम पांडेय व अन्य. प्रतिनिधि 4 ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के समापन के दौरान गुरुवार की रात भोजपुरी गायक शुभम पांडेय ने अपना जलवा बिखेरा. यज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालु […]

यज्ञ समापन पर देवी जागरण फोटो नंबर-3 – देवी जागरण कार्यक्रम में कलाकार शुभम पांडेय व अन्य. प्रतिनिधि 4 ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के समापन के दौरान गुरुवार की रात भोजपुरी गायक शुभम पांडेय ने अपना जलवा बिखेरा. यज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भक्ति गीत से भाव-विभोर हो गये. कलाकार राजीव पांडेय व धीरज पांडेय ने भी देवी गीत से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, अधिवक्ता विजय सिंह, कारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल ने भी ओबरा के मशहूर कलाकार शुभम पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि यदि यह स्थिति रही, तो ओबरा नहीं बल्कि राज्य का नाम रोशन करेंगे. इधर लोगों ने भी उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष हरिवंश सिंह ने भी कलाकारों को बधाई दी. बाहर से आये विद्वान प्रवचनकर्ता व संत को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत, समाजसेवी मनीष कुमार शौंडिक, झुन कुमार, सतीश कुमार द्विवेदी व पूर्व मुखिया शंभु प्रसाद को अंग वस्त्र देकर विदाई किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें