मदनपुर में चुनाव चिह्न नहीं मिलने से प्रत्याशी मायूस मदनपुर (औरंगाबाद). पंचायत चुनाव के तहत मदनपुर में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद से नामांकन किये प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि सात अप्रैल निर्धारित थी. उसी दिन नियमत: चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने थे. लेकिन, आठ अप्रैल तक चुनाव चिह्न नहीं मिलने से प्रत्याशियों में निराशा देखने को मिली. कांती देवी, आफताब आलम, विनोद यादव व रूबी देवी आदि प्रत्याशियों ने बताया कि नियमत: सात अप्रैल को ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाना था, लेकिन अब तक चुनाव चिह्न नहीं मिलने से चुनाव में प्रचार कार्य बाधित हो रहा है. मतदाताओं को समझाने-बुझाने में कठिनाई हो रही है. इस बारे में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि सभी पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए सूची अनुमोदन के लिए जिला मुख्यालय भेजी गयी है. अनुमोदन मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. सूची प्रखंड कार्यालय के सूचनापट पर चिपका दिया जायेगा.
Advertisement
मदनपुर में चुनाव चह्नि नहीं मिलने से प्रत्याशी मायूस
मदनपुर में चुनाव चिह्न नहीं मिलने से प्रत्याशी मायूस मदनपुर (औरंगाबाद). पंचायत चुनाव के तहत मदनपुर में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद से नामांकन किये प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि सात अप्रैल निर्धारित थी. उसी दिन नियमत: चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने थे. लेकिन, आठ अप्रैल तक चुनाव चिह्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement