अब शहर में होगी स्पेशल गश्ती फोटो-6 गश्ती को पटना से आयी एसआरएफ की टुकड़ी– महत्वपूर्ण चौराहों पर होगी सशस्त्र बल की तैनाती– पैदल गश्ती करेंगे एसआरएफ की विशेष टीम– एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को दिये आवश्यक निर्देश– वाहन चेकिंग को नियमित करने पर दिया बलसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस अब शहर में स्पेशल गश्ती करेगी. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र जवानों के साथ चौकीदारों की सूची बनायी जा रही है. राज्य मुख्यालय से स्पेशल तौर पर आये एसआरएफ की टीम पैदल मार्च करेगी. गुरुवार को शहर स्थित लखनदेई पुल के समीप सनसाइन बुक डिपो के संचालक सुनील कुमार उर्फ चुन्नु की हत्या के बाद उपजे हालात के मद्देनजर इस कवायद को सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि होमगार्ड जवान की राइफल से चली गोली से सुनील की मृत्यु हुई है, लेकिन बढ़ते अपराध को लेकर चौकसी बढ़ायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम एवं पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद के साथ समीक्षा कर शहर तथा आसपास के इलाके में सुचारू तरीके से गश्ती करने पर बल दिया है. इसके मद्देनजर नियमित वाहन चेकिंग करने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों के अड्डों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पहले से सतर्क है. देर रात की गश्ती को विस्तार दिया गया है. इसके अलावा आवासीय होटल व लॉज पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
BREAKING NEWS
अब शहर में होगी स्पेशल गश्ती
अब शहर में होगी स्पेशल गश्ती फोटो-6 गश्ती को पटना से आयी एसआरएफ की टुकड़ी– महत्वपूर्ण चौराहों पर होगी सशस्त्र बल की तैनाती– पैदल गश्ती करेंगे एसआरएफ की विशेष टीम– एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को दिये आवश्यक निर्देश– वाहन चेकिंग को नियमित करने पर दिया बलसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस अब शहर में स्पेशल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement