11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चोरी छिपे हो रहा अवैध शराब का नर्मिाण

जिले में चोरी छिपे हो रहा अवैध शराब का निर्माण शराब के धंधे को नष्ट करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाने को दिया निर्देशफोटो-नवादा/14कैप्शन- छापेमारी करते पुलिस के जवान. फाईल फोटोप्रतिनिधि4नवादा (सदर)राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग पूरी तरह चौंकना […]

जिले में चोरी छिपे हो रहा अवैध शराब का निर्माण शराब के धंधे को नष्ट करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाने को दिया निर्देशफोटो-नवादा/14कैप्शन- छापेमारी करते पुलिस के जवान. फाईल फोटोप्रतिनिधि4नवादा (सदर)राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग पूरी तरह चौंकना है. इसके बाद भी जिले के कई सघन सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब का निर्माण किये जाने की सूचना है. रात के अंधेरे में महुआ शराब की चुलाई व खरीदारों की बीच उपलब्ध कराने का धंधा तेजी से चल रहा है. ऐसे तो पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में शराब के धंधे को नष्ट करने के लिए व्यापक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश पहले से ही दे रखा है. इसके बावजूद भी रजौली, सिरदला, कौआकोल का गिरीडीह से सटा इलाका, गोविंदपुर का बॉर्डर इलाका तथा नारदीगंज क्षेत्रों में बड़े पैमानों पर सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. चोरी छिपे झारखंड से अंगरेजी शराब कोकाकोला की बोतल में भर कर लाया जा रहा है. हालांकि, बाॅर्डर इलाके पर आनेवाले सभी वाहनों की सघन तलाशी कर शराब की जांच की जा रही है. फिर भी पुलिस के आंखों में धूल झोंककर धंधे से जुड़े कारोबारी हजारों रुपये कमा रहे हैं. बॉर्डर इलाके के पार झारखंड में शराब की दुकानों पर रजौली व नवादा के लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वाहनों की ली जा रही तलाशी जिले को पूरी तरह शराबमुक्त बनाये रखने को लेकर सभी थानों को पंचायत चुनाव के साथ ही शराबमुक्ति के लिए सख्त आदेश जारी किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने रजौली, गोविंदपुर व कौआकोल के थानेदार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि झारखंड की ओर से आनेवाले सभी वाहनों की सघन तलाशी की जाये. यात्री वाहनों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों की भी तलाशी की जाये. ताकि झारखंड की शराब का बिहार में प्रवेश न हो पाये. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक से भी चेकपोस्ट पर अपने विभागीय कर्मचारी तैनात करने की बात कही है. ताकि दूसरे राज्यों से आनेवाले शराब को बॉर्डर पर ही जब्त कर लिया जाये. एसपी ने 15 दिन पूर्व ही चतरा, कोडरमा तथा गिरिडीह पुलिस के साथ रजौली में एक बैठक कर शराब पर लगे प्रतिबंध को शत-प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की थी. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब के धंधे को नष्ट करने के साथ ही शराबियों को चिह्नित कर नशा मुक्ति केंद्र में भरती कराया जाये. ताकि नशा की आदत से उन्हें छुटकारा मिल सके. 9 सैफ जवानों के भरोसे उत्पाद विभाग चला रहा अभियानउत्पाद विभाग जिले में शराब के कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. विभाग के अपने संसाधन के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से नौ सैफ जवान उपलब्ध कराये गये हैं. उत्पाद विभाग नौ सैफ जवान, 10 होमगार्ड जवान व अपने विभाग के अधिकारियों के सहयोग से दो छापेमार दल का गठन किया है, जो शराब के धंधे को नष्ट करने के साथ-साथ वैसे लोगों को गिरफ्तार करने में जुटी है, जो इस धंधे का बढ़ावा दे रहे है. उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि जंगली इलाकों में अवैध शराब के धंधे को नष्ट करने के लिए स्थानीय स्तर के थानों से संपर्क किया जा रहा है. रजौली में बड़े अभियान को अंजाम देने के लिए एसडीपीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मियों को अवैध शराब के ठिकानों तथा इससे पूर्व में जुड़े कारोबारियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें