10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगे भारत माता की जय के नारे – लीेड

लगे भारत माता की जय के नारे – लीेड फ्लैग — हिदू नववर्ष. जिले भर में स्कूली बच्चों व अन्य संस्स्थानों ने निकाली झांकीफोटो नंबर-11,12 – झांकी में शामिल स्कूली बच्चे, देवी-देवताओं की झांकी में स्कूली बच्चे इंट्रो — हिंदू नववर्ष पर जिले भर में झांकियां निकालने समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. झांकियों में […]

लगे भारत माता की जय के नारे – लीेड फ्लैग — हिदू नववर्ष. जिले भर में स्कूली बच्चों व अन्य संस्स्थानों ने निकाली झांकीफोटो नंबर-11,12 – झांकी में शामिल स्कूली बच्चे, देवी-देवताओं की झांकी में स्कूली बच्चे इंट्रो — हिंदू नववर्ष पर जिले भर में झांकियां निकालने समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. झांकियों में स्कूली बच्चे राम, कृष्ण, हनुमान, विवेकानंद व राजा विक्रमादित्य आदि रूपों में नजर आये. इस दौरान भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद ग्रामीणहिंदू नववर्ष (विक्रम संवत 2073) के मौके पर राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर और शहीद जगतपति सरस्वती विद्या मंदिर, जम्होर की तरफ से झांकियां निकाली गयीं. झांकी में राम, कृष्ण, हनुमान, विवेकानंद व राजा विक्रमादित्य के रूप घरे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. भारत माता की जय, विक्रमादित्य अमर रहें और हिंदू नववर्ष मंगलमय के उद्घोष से वातावरण गूंज रहा था. झांकी में लंबी कतार व वाहनों में सवार बच्चों, ड्रम व बिगुल की ताल पर अनुशासित सिपाही की तरह चल रहे थे. जगह-जगह पर झांकियों पर लोगों ने पुष्प की वर्षा की व शीतल पेय, टॉफिया, बिस्किट व फल भी वितरित किये. वापस विद्यालय पहुंचने पर हवन-पूजन के साथ नये सत्र का शुभारंभ किया गया. राघव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि यह दिन भारतीय इतिहास का अत्यंत गौरवशाली दिन है, क्योंकि इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की. भगवान राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ. आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. इस मौके पर चंद्रकांत कुमार, अविनाश कुमार, सुनील प्रसाद, आलोक सिन्हा, वंदना ओझा व सविता कुमारी आदि उपस्थित थे. इधर, शहीद जगतपति सरस्वती विद्या मंदिर, जम्होर की झांकी में प्रधानाचार्य डाॅ अभय कुमार, सचिव प्रेम कुमार सिंह, रामप्रवेश मेहता व प्रेमचंद पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें