12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालमुनि चौबे के घर लालू के साथ पहुंचे नीतीश, कहा

लालमुनि चौबे के घर लालू के साथ पहुंचे नीतीश, कहाभाजपा से अलग था चौबे जी का स्वभाव चैनपुर (कैमूर). भाजपा नेता स्व लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे़ इस मौके पर मुख्यमंत्री […]

लालमुनि चौबे के घर लालू के साथ पहुंचे नीतीश, कहाभाजपा से अलग था चौबे जी का स्वभाव चैनपुर (कैमूर). भाजपा नेता स्व लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे़ इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालमुनि चौबे के साथ उनके संबंध अत्यंत पुराने थे, 1974 से ही. श्री कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि चौबे जी जिस दल (भाजपा) में थे, उससे अलग उनका व्यक्तित्व था. आज समाज में तेजी से असहिष्णुता व कटुता के भाव पैदा हो रहे हैं. पर, चौबे जी का स्वभाव इसके विपरीत था. मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का उल्लेख करते हुए स्व चौबे के साथ इनके संबंधों को भी रेखांकित किया. भाजपा के बड़े नेता भी उनको काफी तव्वजो देते थे. खटक रहा चौबे जी का अभाव : लालू प्रसादपूर्व रेलमंत्री ने कहा कि राजनीति में काफी गिरावट आ रही है. इसके मद्देनजर चौबे जी का अभाव खटक रहा है. वह फक्कड़ प्रवृत्ति के इनसान थे. भले ही वह जनसंघ में थे, पर सबसे घुल-मिल कर रहे. यह भी कि उनका प्यार उन्हें यहां खींच लाया . भाजपा नेताओं का यह कहना कि अगर भाजपा नहीं होती, तो लालू-नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनते, यह अपने आप में वैचारिक गिरावट का उदाहरण है.बेबाक थे चौबे जी : सुशील मोदीपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्व लालमुनि चौबे बेबाकी के साथ बोलते थे. वह पूरी ईमानदारी से राजनीति करते रहे. कहीं भी रहे, किसी भी पद पर रहे, सादगी के साथ जीते रहे. कभी भी पद और ओहदे का असर उनकी जीवनशैली पर नहीं दिखा. उनके नहीं रहने से पार्टी को भारी क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें