वासंतिक नवरात्र का कलश स्थापन आज, तैयारी पूरी फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : प्रतिमा को अंतिम रूप देते कलाकार. प्रतिनिधि, मुंगेर चैत शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर शुक्रवार से वासंती नवरात्र प्रारंभ होगा. नवरात्र को लेकर जहां एक ओर शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों व मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. बाजार में पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही और शक्ति के उपासक भक्त कल से नवरात्र का व्रत करेंगे. चैती नवरात्र के बड़ी दुर्गा मंदिर शेरपुर, मोगल बाजार, कौड़ा मैदान, मनसरी तल्ले, मकससपुर, बिंदवारा, पूरबसराय सहित विभिन्न स्थानों पर वासंतिक नवरात्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इन स्थानों पर मां देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. साथ ही कलश स्थापन के साथ नवरात्र प्रारंभ होगा. शुक्रवार को ही हिंदू नववर्ष का भी शुभारंभ हो रहा है. पंडित विनोद झा एवं रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि मंदिरों में प्रात: से ही कलश स्थापित की जायेगी. साथ ही सप्तशति का भी पाठ किया जायेगा. दशमी को कलश विसर्जन के साथ प्रसाद वितरण होगा. दोपहर 2:35 बजे तक होगा कलश स्थापना पंडित विनोद झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष शुक्रवार 8 अप्रैल को वासंतिक नवरात्र शुरू हो रहा है. शुक्रवार को कलश स्थापन प्रात:काल से दोपहर 2:35 बजे तक किया जायेगा. इस दिन विक्रम संवत 2073 व कलियुग का 5118 वां वर्ष शुरू होगा. साथ ही गौरी पूजन, ध्वजा रोपण, दुर्गा सप्तशति पाठ द्वारा धार्मिक कार्य शुरू हो जायेंगे. 8 अप्रैल को पहली पूजा, 9 को दूसरी, 10 को तीसरी, 11 को चार व पांच, 12 को छठी एवं 13 को सप्तमी एवं 15 को महाष्टमी व निशा पूजा का आयोजन किया जायेगा. करतव दिखाने की चल रही तैयारी पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अखाड़ा निकाली जाती है. जिसमें अखाड़ा समिति के युवा तलवार, लाठी, त्रिशूल, भाला, फरसा सहित विभिन्न प्रकार के करतब दिखा कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर देते हैं. अखाड़ा समिति के सदस्य लाल गंजी में रहते हैं अपनी एकता का प्रदर्शन करते हैं. इस दौरान गाजे-बाजे एवं डंके की चोट पर युवा थिरकते नजर आते हैं. 15 अप्रैल को रामनवमी 15 अप्रैल को रामनवमी पूजा सह रामनवमी, हनुमत ध्वजादान, रामावतार, त्रिशूलिनी पूजा व 16 को विजयादशमी, अपराजिता पूजन, देवी विसर्जन और नवरात्र व्रत का पारण किया जायेगा. 10 अप्रैल से कद्दू-भात के साथ चैती छठ नहाय-खाय के साथ चैती छठ का कद्दू-भात 10 अप्रैल को होगा. खरना 11 अप्रैल एवं संध्याकालीन अर्ध्य दान 12 अप्रैल को होगा. 13 अप्रैल को प्रात:कालीन सूर्य षष्ठी अर्ध्य दान किया जायेगा. इसके साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा.
BREAKING NEWS
वासंतिक नवरात्र का कलश स्थापन आज, तैयारी पूरी
वासंतिक नवरात्र का कलश स्थापन आज, तैयारी पूरी फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : प्रतिमा को अंतिम रूप देते कलाकार. प्रतिनिधि, मुंगेर चैत शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर शुक्रवार से वासंती नवरात्र प्रारंभ होगा. नवरात्र को लेकर जहां एक ओर शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों व मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कलाकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement