कैंडिडेट के नाम से खोला फरजी खाता ….संस्थान की तसवीर हैएसजीआरएस, टाटीसिलवे-कौशल विकास के नाम पर धांधलीवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत युवाअों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसजीआरएस एकेडमिक प्रा.लि, टाटीसिलवे में भी अपरेल डिजाइन, टेलीकॉम, प्लमबिंग व रिटेल सेक्टर का प्रशिक्षण चल रहा है. इस प्रशिक्षण में धांधली की सूचना है. सरकार प्रशिक्षण के लिए संस्थान को प्रति प्रतिभागी लगभग 10 हजार रुपये का भुगतान करती है. यह पैसा संबंधित बैंक में प्रशिक्षुअों के खाते में जाता है, जो संस्थान प्रतिनिधि के साथ स्वयं बैंक जाकर अपने हस्ताक्षर से खाता खोलते हैं. पर प्रावधान के तहत संस्थान संबंधित कैंडिडेट से पहले ही पैसे निकासी की लिखित सहमति ले लेता है. इधर, संस्थान पर फरजी खाता खोलने का आरोप कुछ प्रशिक्षुअों ने लगाया है. महिलौंग के लक्ष्मण ठाकुर ने बताया है कि उसने एडमिशन के लिए संस्थान में अपने कागजात जमा किये थे, पर किसी कारण से एडमिशन नहीं लिया. पर थड़पखना स्थित एक बैंक में उसके नाम का खाता खोल दिया गया. यह काम उसका फरजी हस्ताक्षर कर किया गया. विरोध जताने पर पहले तो संस्थान के लोगों ने लक्ष्मण को ही धमकाया. बाद में उसका खाता बंद करवाया गया. बगैर उनकी जानकारी के खाता खोलने की शिकायत टाटीसिलवे स्थित टाटी बस्ती के रामबली महतो तथा आरागेट निवासी जितेंद्र साहू ने भी की है. संस्थान से मिली सूचना के मुताबिक अब तक यहां करीब एक हजार युवाअों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस तरह प्रति कैंडिडेट करीब 10 हजार रुपये के हिसाब से सरकार ने संस्थान को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है या कर रही है. वर्जन :खाता ग्रुप में खुलवाया जाता है. सभी कैंडिडेट बैंक जाते हैं. हो सकता है कि किसी लड़के ने ही दूसरे का खाता खोल दिया हो. इसका पता लगाना हमारे लिए भी मुश्किल है. जब्बार राम, संस्थान मैनेजर
BREAKING NEWS
कैंडिडेट के नाम से खोला फरजी खाता ….संस्थान की तसवीर है
कैंडिडेट के नाम से खोला फरजी खाता ….संस्थान की तसवीर हैएसजीआरएस, टाटीसिलवे-कौशल विकास के नाम पर धांधलीवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत युवाअों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसजीआरएस एकेडमिक प्रा.लि, टाटीसिलवे में भी अपरेल डिजाइन, टेलीकॉम, प्लमबिंग व रिटेल सेक्टर का प्रशिक्षण चल रहा है. इस प्रशिक्षण में धांधली की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement