10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह पर विचार गोष्ठी आयोजित

मधुमेह पर विचार गोष्ठी आयोजित तारापुर. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को आरएस कॉलेज तारापुर में मधुमेह की बीमारी पर गोष्ठी आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने की. जंतु विज्ञान के अध्यक्ष सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर दास ने विषय पर प्रकाश डालते […]

मधुमेह पर विचार गोष्ठी आयोजित तारापुर. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को आरएस कॉलेज तारापुर में मधुमेह की बीमारी पर गोष्ठी आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने की. जंतु विज्ञान के अध्यक्ष सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर दास ने विषय पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि पैन क्रियाज से इंसुलिन हार्मोन कम बनने के कारण मनुष्य में शर्करा की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाती है. जिसके कारण यह बीमारी होती है. यह इंसुलिन हार्मोन पैन क्रियाज में उपस्थित अंत:श्रावीगंथों के भीतर कोशिका से निकलता है. मधुमेह के लक्षण बताते हुए कहा कि इसके हो जाने पर प्यास अत्यधिक लगता है. साथ ही बार-बार पेशाब लगना, थकान महसूस होना, भूख बहुत ज्यादा लगना इसके लक्षण है. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को नियमित व्यायाम करने की जरूरत हैऋ भोजन में रेशेदार फल, सब्जियों का सेवन करना चाहिए. डॉ शकील अहमद अंसारी, डॉ अजीत कुमार ठाकुर, डॉ दिनेश्वर ठाकुर रवि, डॉ मंजू रानी ने भी मधुमेह बीमारी के लक्षण, उससे बचाव की जानकारी दी. मौके पर स्वयं सेवक अमर कुमार, अभिजीत आनंद, सदानंद रविदास, नेहा कुमारी, शाहिना प्रवीण, नाजली फरहा, सुषमा कुमारी, ब्युटी कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें