10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर : फर्जी दस्तावेज पर अपने नाम कर लिया जमीन

हुजूर : फर्जी दस्तावेज पर अपने नाम कर लिया जमीन फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, मुंगेर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर न्याय […]

हुजूर : फर्जी दस्तावेज पर अपने नाम कर लिया जमीन फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, मुंगेर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर न्याय की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव न्याय दिलाया जायेगा. जिसके लिए उन्होंने मामलों से संबंधित अधिकारियों को जांच कर समस्या के निदान करने के निर्देश दिये. ———————–फोटो नाम के साथ ——————–केस स्टडी-1 फर्जी दस्तावेज पर लिखवा लिया जमीन फोटो : नीतू कुमारी मुंगेर : संदलपुर निवासी नीतू कुमारी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि उसके जमीन का पड़ोसी निराला यादव ने फर्जी दस्तावेज पर अपने नाम पर लिखवा लिया. जबकि उसके दस्तावेज में वोटर आइडी कार्ड के बदले वोटर लिस्ट के परची का फोटो स्टेट एवं फर्जी दस्तखत कर जमीन को लिखवाया गया है जो जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सीओ को भी आवेदन दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. —————————नियमित करने की मांग फोटो : बैजू राउत मुंगेर : फौजदारी बाजार निवासी बैजू राउत ने गुहार लगाया कि वह पिछले 24 वर्षों से जेल में स्वीपर के पद पर कार्य कर रहा है. उन्होंने स्थायी करने के लिए न्यायालय में केस भी दर्ज किया और फॉर्म भर कर जमा किया. लेकिन आजतक नियमित नहीं किया गया है. जिसके कारण उसके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हो रही है और इस महंगाई में भी तंगी के दौड़ से गुजरना पड़ रहा है. इस तरह की स्थिति दिलीप राउत, बालेश्वर राउत एवं पप्पू राउत की भी है. ——————————-मकान खाली नहीं करने पर मारपीट फोटो : द्वारिका प्रसाद स्वर्णकार मुंगेर : द्वारिका प्रसाद स्वर्णकार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाया कि वह गांधी चौक पर किराये के मकान में रहता है. मकान मालिक स्व. शिव चौधरी का पुत्र विजय चौधरी उसके साथ मारपीट करता है और मकान खाली करने के लिए दबाव बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों से किराया पर रहा है. अब उसे दो बेटा व तीन बेटी है. वह किसी तरह टोकड़ी-सूप बेच कर गुजर बसर करता है. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की. ————————–नहीं मिला फसल क्षतिपूर्ति का लाभ फोटो : रणवीर सिंह मुंगेर : कुतलुपुर निवासी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कृषि सलाहकार को अप्रैल 2015 में ही आवेदन दिया. आवेदन के साथ जमीन का रसीद एवं एलपीसी भी दिया. इसके बदले में 500 रुपये का भी मांग किया लेकिन हमने नहीं दिया. लेकिन एक साल बीतने को है अबतक फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं दिया गया. जब आरटीआइ से मांग किया कि तो जवाब आया कि समय पर आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण उसे अस्वीकृत कर दिया गया. ————————जबरन पड़ोसी बना रहा मकान फोटो : दिलीप कुमार गुप्ता मुंगेर : धरहरा प्रखंड के अमारी निवासी दिलीप कुमार गुप्ता ने गुहार लगाया कि उसके जमीन पर पड़ोसी द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी नीतीश कुमार एवं भुनेशर मंडल जबरदस्ती उसके जमीन पर कब्जा कर लिया है और मकान बना रहा है. जब मना करते हैं तो वह मारपीट करने को उतारू हो जाता है. उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब जांच कर निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगायी. ——————————कर्मचारी मांगता है राशि फोटो : राजेश कुमार मुंगेर : कौड़ा मैदान निवासी राजेश कुमार ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी संजीव कुमार राशि की मांग करता है. उन्होंने कहा कि चार माह आवेदन दिये हो गये लेकिन आजतक प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया. वे कहता है कि जब तक राशि नहीं दोगे तब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेगा. जिसके कारण उसकी मां को पेंशन राशि मिलने में परेशानी हो रही है. —————————–बॉक्स————————–छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंची छात्र-छात्राएं फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : जनता दरबार पहुंची छात्र-छात्राएं मुंगेर : बिहार महादलित विकास मिशन के तहत जिन छात्र-छात्राओं को दशरथ मांझी कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित किया गया था उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिसे लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं परेशान हैं. इस मुद्दे को लेकर आज लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राएं समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी से राशि भुगतान की मांग की. छात्र जीतू कुमार, रणधीर कुमार, संतोष कुमार, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, नीशु कुमारी सहित अन्य ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को स्पोकन का कोर्स कराया गया था. जिसके तहत उन लोगों को 72-72 सौ रुपये छात्रवृत्ति दी जानी थी. लेकिन अबतक यह राशि नहीं मिली है. इन छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिल कर राशि भुगतान कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें