14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को रिझाने की कवायद तेज

मतदाताओं को रिझाने की कवायद तेज बौंसी. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में मतदाताओं को रिझाने एवं मनाने की कवायद तेज हो गयी है. सभी पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने – अपने तरीके से मतदाताओं से वोट लेने की बात कर रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा शराब बंदी कानून को लागू कर देने […]

मतदाताओं को रिझाने की कवायद तेज बौंसी. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में मतदाताओं को रिझाने एवं मनाने की कवायद तेज हो गयी है. सभी पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने – अपने तरीके से मतदाताओं से वोट लेने की बात कर रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा शराब बंदी कानून को लागू कर देने से कई मुखिया और पंसस प्रत्याशियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो शराब बंदी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी मानें तो पहले मतदाताओं से वोट के बारे में बात करने पर सीधे तौर पर कई मतदाता शराब पिलाने की ही बात करते थे. लेकिन शराब के बंद हो जाने से अब ऐसे मतदाता सामने भी नहीं आते. सूत्रों की मानें तो कई प्रत्याशी इस बार झारखंड के रास्ते शराब मंगाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. खासकर झारखंड के समीपवर्ती पंचायतों में यह आसानी से मंगाया जा सकता है. जिसका लाभ भी कई लोग ले रहे हैं. ————–कई पंचायतों से पंच व वार्ड के लिए नामांकन नहीं बौंसी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. लेकिन कई ऐसे पंचायत भी हैं जहां पंच और वार्ड के पदों के लिए नामांकन नहीं किया गया है. वैसे पंचायतों में चुनाव के बाद फिर से चुनाव करना पड़ेगा. ऐसे पंचायतों में अंगारु जबड़ा में 9, 15 एवं 16, सिकंदरपुर में 9 और 11 सरुआ में 4, 6, 7, 9, 12, 13, 14 एवं 16 कैरी में 5 एवं 10, असनाहा में 8 एवं 9, फागा में 14 सांगा में 3, 4, 11 एवं 13 वाडार्ें से पंच पद के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है. जबकि वार्ड सदस्य के लिए सरुआ से वार्ड 11 और फागा से वार्ड आठ में एक भी आवेदन नहीं आने से इन जगहों पर पद रिक्त रह गये हैंं. जबकि पंच पद के लिए 113 पंच वहीं वार्ड में 24 निर्विरोध चुने गये हैं जहां पर मतदाताओं को मतदान में थोड़ी आसानी होगी. इस बार मतदाताओं को गर्मी में काफी परेशानी होगी जब उन्हें एक साथ छह मतपत्रों पर वोट करने पड़ेंगे. जबकि जहां पर वार्ड एवं पंच निर्विरोध होंगे वहां पर थोड़ी आसानी होगी. ————–भाजपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस बौंसी. प्रखंड में भाजपा का 36 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. बौंसी मंडल अध्यक्ष बंटी पाठक की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें वरीय कार्यकर्ता एवं सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. सदस्यों ने स्थापना दिवस मनाने के बाद पार्टी को और उंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया. इस मौके पर मुख्य रुप से 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस, 26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर जनसंपर्क अभियान, 21 जुन को योग दिवस पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम, 23 जून पर बूथ स्तर पर बलिदान दिवस और 25 सितंबर को दिनदयाल जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्की मिश्रा, नकुल ठाकुर, दिवाकर साह, पुरुषोत्तम ठाकुर, अंजनी कुमार, भवानी शंकर मिश्रा, रोहित दूबे, नईम खां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें