डीडीसी ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण, कहा हेडिंग- घटिया पथ निर्माण को बंद करेंहंटरगंज 3 में पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करते डीडीसी. हंटरगंज. डीडीसी बिरसाय उरांव गुरुवार को करैली बार पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किये. इस दौरान पंचायत सचिवालय में संतोष लाल को अवैध रूप से रहते पाया. डीडीसी ने पंचायत सेवक को दो दिन के अंदर खाली कराने का निर्देश दिया. खाली नहीं करने पर संतोष के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी केवाल गांव पहुंचे. जहां मनरेगा से बन रहे पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. घटिया निर्माण देख असंतोष जताया. पथ निर्माण करा रहे पंचायत सेवक पुनित दास अगले आदेश तक निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया. इसके बाद डीडीसी हंटरगंज डाकबंगला पहुंच जिला परिषद द्वारा बनाये गये दुकानों का आवंटन अविलंब करने को कहा. वहीं संवेदक को विवाह मंडप का कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. हंटरगंज बाजार में बनी दुकानों का बकाये राशि का भुगतान अविलंब दुकानदारों को करने को कहा. मौके पर जिला परिषद रेणु दास, रमेश सिंह, राम पुकार सिंह, सुनील दास, चंद्रकांत कुमार के अलावे कई शामिल थे. एसडीओ ने कौलेश्वरी महोत्सव का स्थल निरीक्षण किया एसडीओ नंदकिशोर लाल गुरुवार को कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर बनाये जा रहे स्टेज का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य में लगे कौलेश्वरी महोत्व समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर आनंदी सिंह, रविंद्र कुमार रवि, कौशलेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार केसरी, मिथलेश श्रीवास्तव, बसंती पन्ना, संजय दांगी समेत कई उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीडीसी ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण, कहा
डीडीसी ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण, कहा हेडिंग- घटिया पथ निर्माण को बंद करेंहंटरगंज 3 में पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करते डीडीसी. हंटरगंज. डीडीसी बिरसाय उरांव गुरुवार को करैली बार पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किये. इस दौरान पंचायत सचिवालय में संतोष लाल को अवैध रूप से रहते पाया. डीडीसी ने पंचायत सेवक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement