20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कॉलेजों से ही मिलेगी छात्रों को डग्रिी

अब कॉलेजों से ही मिलेगी छात्रों को डिग्री प्रभात इंपैक्ट – डिग्री पाने के लिए छात्रों को लगाना पड़ता था चक्कर – शुल्क जमा करने के बाद भी नहीं मिलती थी डिग्रीसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर डिग्री के नाम पर विवि की लापरवाही काे लेकर दो अप्रैल के अंक में प्रभात खबर ने ‘पहले रिजल्ट ने रुलाया […]

अब कॉलेजों से ही मिलेगी छात्रों को डिग्री प्रभात इंपैक्ट – डिग्री पाने के लिए छात्रों को लगाना पड़ता था चक्कर – शुल्क जमा करने के बाद भी नहीं मिलती थी डिग्रीसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर डिग्री के नाम पर विवि की लापरवाही काे लेकर दो अप्रैल के अंक में प्रभात खबर ने ‘पहले रिजल्ट ने रुलाया और अब रूला रही डिग्री’ को प्रमुखता से उठाया था. इस पर विवि ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलजों से ही डिग्री बांटने का निर्णय लिया है. इसके लिए विवि ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. अब छात्रों को डिग्री के लिए विवि का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. डिग्री को लेकर आये दिन हो रहे बवाल से निबटारा के लिए सार्थक कदम उठाये हैं. डिग्री सेक्शन में अलग-अलग कॉलेजों के डिग्री छंटाई का काम शुरु करवा दिया गया है. शीघ्र ही इसे कॉलेजों में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि डिग्री को लेकर हो-हल्ला होता था. साथ ही अवैध रुप से कुछ लोग डिग्री के नाम पर छात्रों से पैसे भी वसूल लेते थे. इस कारण छात्रों को विवि का चक्कर काटना पड़ता था. कंट्रोलर डॉ पंकज कुमार ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए अब कॉलेजों में डिग्री भेजी जाएगी. इससे छात्रों को विवि का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. वह डिग्री के लिए शुल्क बैंक के जरिये जमा करेंगे. उन्हें चालान लेकर भी विवि आने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें