चैती नवरात्र को बाजारों में चहल-पहल काशीचक.चैत नवरात्र को लेकर बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी जा रही है़ जानकारी के अनुसार, आठ अप्रैल से नवरात्र प्रारंभ है़ बाजारों में कलश व पूजन सामग्री की खरीदारी की जा रही है़ नवरात्र करा रहे दिव्यांग (जन्म से ही आंखों में रोशनी नहीं ) नवल किशोर नवीना ने बताया कि सच्चे मन से जो मां की नवरात्र को विधानपूर्वक पूरा करता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है़ नवीना ने बताया कि गुरूवार शाम चार बज कर 45 मिनट से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि का आरंभ हो रहा है. लेकिन इस बार चतुर्थी तिथि के क्षय होने के कारण नवरात्र आठ तारीख से शुरू होंगे. नवरात्र आठ दिनों का होगा़ उदय तिथि से ही नवरात्र का प्रारंभ शुभ माना जाता है़ इसलिए आठ अप्रैल को कलश स्थापन किया जायेगा़ कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त : आठ अप्रैल को सूर्योदय से लेकर एक बजे दोपहर तक है. लेकिन साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे का मुहूर्त शुभ है़ कलश स्थापना की विधि : शास्त्र के अनुसार साफ व स्वच्छ स्थान पर लकड़ी की चौकी रख कर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछा ले़ जहां गंगाजल भरे पात्र पर अरवा चावल की ढकनी रख कर मां दुर्गा का ध्यान कर जौ बो दे़ जहां घी के दीपक, नारियल आदि से देवी का आह्वान करते हुए विधि विधान पूर्वक पूरी शुद्धता से पूजन करना चाहिए.
BREAKING NEWS
चैती नवरात्र को बाजारों में चहल-पहल
चैती नवरात्र को बाजारों में चहल-पहल काशीचक.चैत नवरात्र को लेकर बाजारों में खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी जा रही है़ जानकारी के अनुसार, आठ अप्रैल से नवरात्र प्रारंभ है़ बाजारों में कलश व पूजन सामग्री की खरीदारी की जा रही है़ नवरात्र करा रहे दिव्यांग (जन्म से ही आंखों में रोशनी नहीं ) नवल किशोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement