22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगम सजा द हो रामा, हाथ जोड़ी..

सरगम सजा द हो रामा, हाथ जोड़ी..चैता में रोहतास ने कैमूर को हरायासबार के मेला मैदान में हुआ कार्यक्रम फोटो:-2. कार्यक्रम में मौजूद कलाकार व श्रोता. रामपुर (कैमूर). सबार के मेला मैदान में जनकल्याण दुर्गा कमेटी के तत्वावधान बुधवार की रात चैता का विराट मुकाबला कैमूर के पछेहरा व रोहतास के डेहरी के बीच हुआ. […]

सरगम सजा द हो रामा, हाथ जोड़ी..चैता में रोहतास ने कैमूर को हरायासबार के मेला मैदान में हुआ कार्यक्रम फोटो:-2. कार्यक्रम में मौजूद कलाकार व श्रोता. रामपुर (कैमूर). सबार के मेला मैदान में जनकल्याण दुर्गा कमेटी के तत्वावधान बुधवार की रात चैता का विराट मुकाबला कैमूर के पछेहरा व रोहतास के डेहरी के बीच हुआ. इसका उद्घाटन जिला पर्षद उपाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल, मुखिया सुरेंद्र मल्लाह व युवा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. चैता का मुकाबला शुरू करने के पहले पछेहरा व डेहरी दोनों की टीमों के व्यास को बुलाकर टॉस कराया गया. इसमें पछेहरा ने टॉस जीत कर चैता की शुरुआत की. दोनों टीमों को 30-30 मिनट का समय दिया गया. पछेहरा टीम के व्यास सुनील पासवान ने सरगम सजा द हो रामा, हाथ जोड़ी करीला निहोरा हो मइया, गाकर जब सरस्वती मां की वंदना से शुरुआत की, तो श्रोताओं की तालियों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. इसके बाद ए रामा सुमिरन करीला एही ठईया ए रामा, आज चइत हम गाईब ए रामा, ए सइया कमाए जन जइह झरिया,नाही त हो जइब करिया आदि चैता गीत गाया, तो श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं, डेहरी के व्यास गिरजा शर्मा ने मइया मोरी गावेली गीतिया हो कि झूमी-झूमी ना, कंठे से स्वरवा होखी ना, सहईया हो रामा, हे रामा सरस्वती मईया गीत गाकर जब शुरुआत की तो फिर से श्रोता झूम उठे. रात भर श्रोता चैता का आनंद उठाते रहे. लेकिन, सुबह छह बजे तक दोनों टीमें बराबर रही. इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों ने फिर से पछेहरा व डेहरी दोनों टीमों के व्यास के सामने टॉस किया. इसमें रोहतास के डेहरी टीम को विजेता व कैमूर के पछेहरा की टीम को उपविजेता घोषित किया गया. दोनों टीम के व्यास को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन धर्मदेव चौधरी ने किया. निर्णायक के रूप में बिरहा गायक नंदलाल यादव, रामकेवल बिंद, शंभु पासवान व सरोज प्रसाद थे. इस मौके पर सौरभ प्रताप सिंह, रघुवंश प्रसाद राम, राजू जायसवाल, राजेश सिंह, दीपक पासवान, वशिष्ठ चौधरी, नूरे आलम, अवध कुमार के अलावा हजारों दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें