उप मुखिया पति से बाइक सहित सामान लूटा रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा-मेदिनीनगर पथ पर बुधवार की शाम रमकंडा पंचायत के उप मुखिया पति प्रदीप बैठा से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल(जेएच3एल-4470), दो मोबाइल, जेवरात व नकद लूट लिया. भुक्तभोगी प्रदीप बैठा ने इस संबंध में बताया कि बुधवार की शाम 7.30 बजे जब वे मेदिनीनगर से लौट रहे थे, हथियार के बल पर अपराधियों ने उन्हें लूट लिया. श्री बैठा ने कहा कि लूट की घटना की प्राथमिकी कराने के लिए जब वे चैनपुर थाने में गये, तो उन्हें वहां से रामगढ़ थाना भेज दिया गया. लेकिन जब वे रामगढ़ थाना में गये, तो थाना प्रभारी मेदिनीनगर में मीटिंग की बात कह कर दूसरे दिन आने को कहा. विदित हो कि एक महीने के अंदर इस मार्ग पर नौ लोगों के साथ लूट हो चुकी है. इसके कारण लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है. इस समय इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य होने के कारण कई जगह डायवर्सन बनाये गये हैं. लोगों से हमेशा डायवर्सन से गुजरने के दौरान ही लूट होती है.
उप मुखिया पति से बाइक सहित सामान लूटा
उप मुखिया पति से बाइक सहित सामान लूटा रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा-मेदिनीनगर पथ पर बुधवार की शाम रमकंडा पंचायत के उप मुखिया पति प्रदीप बैठा से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल(जेएच3एल-4470), दो मोबाइल, जेवरात व नकद लूट लिया. भुक्तभोगी प्रदीप बैठा ने इस संबंध में बताया कि बुधवार की शाम 7.30 बजे जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement