14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बाद भी कई वद्यिालय संचालित हुए दीवाकालीन

आदेश के बाद भी कई विद्यालय संचालित हुए दीवाकालीनडीइओ के पत्र से प्रधानाध्यापकों में हुआ कंफ्यूजन प्रतिनिधि 4 अररिया प्राथमिक शिक्षक संघ के दबाव के आगे झुके डीइओ ने प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रात:कालीन करने के संबंध में आदेश निर्गत किया. लेकिन निर्गत पत्र में खामियों की वजह से प्रधानाध्यापकों को कंफ्यूजन पैदा हो […]

आदेश के बाद भी कई विद्यालय संचालित हुए दीवाकालीनडीइओ के पत्र से प्रधानाध्यापकों में हुआ कंफ्यूजन प्रतिनिधि 4 अररिया प्राथमिक शिक्षक संघ के दबाव के आगे झुके डीइओ ने प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रात:कालीन करने के संबंध में आदेश निर्गत किया. लेकिन निर्गत पत्र में खामियों की वजह से प्रधानाध्यापकों को कंफ्यूजन पैदा हो गया. इसी वजह से अनेक विद्यालय गुरुवार को भी दिवाकालीन संचालित किया गया. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने चार अप्रैल को पत्र संख्या 188 निर्गत कर कहा था कि इस जिले में अभी गरमी का असर नहीं है और विभाग द्वारा विद्यालयों को प्रात:कालीन नहीं चलाने का आदेश दिया. प्रधान सचिव शिक्षा विभाग पटना से विद्यालय के संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त होने तक तत्काल विद्यालयों का संचालन दिवा कालीन नौ बजे से चार बजे तक होगा. इसके बाद जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के वर्ष 2014 के पत्र का हवाला देते हुए विद्यालय को प्रात:कालीन संचालन कराने के लिए आदेश निर्गत करने का दबाव बनाया. इसी दबाव के प्रभाव में आ कर डीइओ ने छह अप्रैल को ही पत्र संख्या 194 में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के उसी पुराने पत्र का हवाला देते हुए प्रारंभिक विद्यालय को प्रात:कालीन संचालित करने का आदेश जारी कर दिया. परंतु विद्यालय कब से प्रात:कालीन होगा इसका उल्लेख पत्र में नहीं किया गया. इसी को लेकर प्रधानाध्यापकों में कंफ्यूजन हो गया. इस कंफ्यूजन के कारण कई विद्यालय गुरुवार से प्रात: कालीन हो गये तो कई पूर्व की भांति दिवाकालीन संचालित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें