झारखंड में बाबूलाल करेंगे महागंठबंधन का नेतृत्वजदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारितपानी संकट को लेकर 18 अप्रैल को राज्यव्यापी धरनाबिहार की तर्ज पर झारखंड में भी हो पूर्ण शराबबंदी वरीय संवाददाता4रांचीप्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को राजकीय अतिथिशाला में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को महागंठबंधन का नेता चुना गया है. प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी महागंठबंधन का नेतृत्व करेंगे. महागंठबंधन में जदयू, झाविमो और रालोद शामिल होगा. झाविमो व रालोद के जदयू में विलय के सवाल पर श्री कुमार ने कहा कि इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. 10 अप्रैल को नयी दिल्ली में होनेवाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इसके स्वरूप पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जा सकता है. कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने कहा कि झारखंड में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के सभी जिलों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. पानी संकट को लेकर पार्टी की ओर से 18 अप्रैल को राज्यव्यापी धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं के निदान को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में सुधा चौधरी, खीरू महतो, कृष्णानंद मिश्र, बटेश्वर मेहता, छत्तर महतो व पवन पांडेय को शामिल किया गया है. समिति के सदस्य स्थानीय लोगों से राय लेकर आंदोलन की रूप-रेखा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी हो़ पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिल कर झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग करेगा. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्षों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वह कम से कम 25 नये लोगों को पार्टी का सदस्य बनायें. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, सुधा चौधरी, बटेश्वर महतो, खीरू महतो, कृष्णानंद मिश्र, भगवान सिंह, श्रवण कुमार, संजय सहाय, आफताब जमील, जफर कमाल आदि थे़
BREAKING NEWS
झारखंड में बाबूलाल करेंगे महागंठबंधन का नेतृत्व
झारखंड में बाबूलाल करेंगे महागंठबंधन का नेतृत्वजदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारितपानी संकट को लेकर 18 अप्रैल को राज्यव्यापी धरनाबिहार की तर्ज पर झारखंड में भी हो पूर्ण शराबबंदी वरीय संवाददाता4रांचीप्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को राजकीय अतिथिशाला में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को महागंठबंधन का नेता चुना गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement