10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू में वोकेशनल कोर्सों को बनाया जायेगा प्रभावशाली

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के तहत चलाये जा रहे वोकेशनल कोर्सों व बीएड को और प्रभावशाली व रोजगारपरक बनाने के लिए एमयू प्रशासन काफी गंभीर है. कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक की अध्यक्षता में गत एक मार्च को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वोकेशनल कोर्सों व बीएड की बेहतर मॉनीटरिंग के लिए अलग-अलग विशेष […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के तहत चलाये जा रहे वोकेशनल कोर्सों व बीएड को और प्रभावशाली व रोजगारपरक बनाने के लिए एमयू प्रशासन काफी गंभीर है. कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक की अध्यक्षता में गत एक मार्च को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वोकेशनल कोर्सों व बीएड की बेहतर मॉनीटरिंग के लिए अलग-अलग विशेष सेलों के गठन पर सहमति बनी. इस सहमति पर गत दो अप्रैल को कुलपति आवास में हुई सिंडिकेट की बैठक में मुहर लगा दी गयी. विशेष सेल में कौन-कौन सदस्य होंगे, इस पर कुलपति को अपने विवेक से निर्णय लेने पर सिंडिकेट सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी है.
एमयू के अाधिकारिक सूत्र बताते हैं कि वोकेशनल कोर्सों व बीएड को एक बेहतर दिशा व दशा प्रदान करने के उद्देश्य से अलग-अलग सेलों का गठन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य रूप से वोकेशनल कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों व संबंधित संस्थानों के समक्ष प्लेसमेंट एक बड़ी चुनौती होते जा रही है. खासकर युवाओं का रुझान वोकेशनल काेर्सों के प्रति रहने की मूल वजह प्लसमेंट ही है.
एमयू से संबद्धता प्राप्त करीब 80 बीएड कॉलेज हैं और वर्तमान सत्र 2016-17 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. सभी कॉलेजों के लिए संयुक्त रूप से रोजगार मेला या कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करवाना, इन सेलों की मुख्य जिम्मेवारियों में एक होगी. सेलों के गठन से छात्रहित में यह लाभ होगा कि कॉलेजों से संंबंधित व्यावहारिक पहलुओं व पठन-पाठन से संंबंधित कार्यक्रमों के संचालन में मॉनीटरिंग में भी मदद मिलेगी. एनसीइटी द्वारा जारी किये गये गजट के अनुरूप इन सेलों के सदस्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संचालन से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करेंगे.
सेल के गठन से सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में एनसीइटी के निर्देशों के अनुपालन के आलोक में भौतिक व मानवीय संसाधनों के प्रबंधन में एकरूपता बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें