पटना / बेगूसराय : सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिये अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह काखुलासा किया है जो फेसबुक के जरिये दोस्ती कर अपहरण जैसी वारदात को अंजाम देते थे. जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य पहले लड़कियों का प्रोफाइल बनाकर युवकों को फंसाते थे और उसके बाद अगवा कर उनके परिजनों से फिरौती वसूली जाती थी.
एक घटना ने खोली पोल
सूचना के मुताबिक मटिहानी के सिहमा से अपहृत हुए युवक अनुभव पाठक मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि फेसबुक के माध्यम से अनुभव पाठक के अपहरण की साजिश रची गयी. शिकार के रूप में अनुभव पाठक मिल गया जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था और नये-नये दोस्त बनाना जिसकी हॉबी थी.
कैसे हुई घटना ?
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक के फेसबुक एकाउंट पर सबसे पहले एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और उसके बाद पीड़ित युवक की उससे चैट होने लगी. चैट बढ़ी और उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. बात जब शादी तक पहुंची तो लड़की ने अनुभव को गाड़ी भेजकर बुलवाया. उसके बाद जो हुआ उसे सुनकर अनुभव के परिजनों के हाथ पांव फूल गये. अनुभव के जाने के बाद उसके परिजनों से फोन कर 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी. बाद में अनुभव के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मामला दर्ज कराया.
चंगुल से निकला पीड़ित युवक
पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की उसके बाद सोशल मीडिया पर हुए अनुभव के प्रेम प्रसंग की बात पता चली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं पर दबाव बनाना शुरू किया. थक हारकर अपरहणकर्ताओं ने अनुभव पाठक को भगवानपुर के पास छोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.