जिला मीडिया व सूचना कर्मचारियों के बीच जन संचार की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रेस भवन का निर्माण शुरू हो गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के मंगर बिगहा क्षेत्र में प्रेस क्लब का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद सूचना के आदान-प्रदान में यह भवन सहायक साबित होगा.
नवादा (नगर) : मीडिया जगत में काम करने वालों व सूचना कर्मचारियों के बीच जन संचार की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रेस भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वर्षों से यह काम सही स्थल का चयन नहीं होने के कारण रूका हुआ था. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद बिहर स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.
सूचना के प्रचार प्रसार को व्यापक रूप देने के लिए प्रेस भवन बेहतर उदाहरण साबित हो पायेगा. प्रेस भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है. ताकि सूचनाओं का बेहतर तरीके से आदान प्रदान किया जा सके.
दो मंजिला होगा भवन : भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. प्रेस भवन में संवाद कक्ष, कार्यालय कक्ष, मुख्य क्षेत्र आदि कुल मिला कर लगभग 22 सौ स्कवायर फुट में इस दो मंजिला भवन का निर्माण होगा. वार्ड एक के मंगर बिगहा क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रेस बैठक के लिए यह बेहतर स्थान बनेगा. जिले में प्रेस भवन निर्माण के लिए रुपये उपलब्ध कर दिये गये है. भवन में लाइब्रेरी, विश्राम करने की व्यवस्था सहित कई अन्य सुविधाएं रहेंगी.
प्रेस दिवस तक बन कर तैयार होने की संभावना : प्रेस भवन का निर्माण प्रेस दिवस तक हो जाने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है. निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है. प्रेस भवन बन कर तैयार होने के बाद मीडिया व सूचना कर्मियों के लिए प्रेस बैठक व अन्य प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान करने में बेहतर होगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रेस भवन में केयर टेकर व अन्य कर्मचारियों भी नियुक्त की जायेगी.