10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमपी कॉलोनी: दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान, हटाया गया अवैध कब्जा

आदित्यपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना की सालडीह स्थित ओल्ड व न्यू कॉलोनी में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कार्रवाई की शुरूआत न्यू कॉलोनी से की गयी. जहां एक पानी की टंकी नीचे बनाये गये घर व छह अर्द्धनिर्मित फ्लैट में निवास कर रहे 20 परिवारों को हटाया गया. अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं […]

आदित्यपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना की सालडीह स्थित ओल्ड व न्यू कॉलोनी में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कार्रवाई की शुरूआत न्यू कॉलोनी से की गयी. जहां एक पानी की टंकी नीचे बनाये गये घर व छह अर्द्धनिर्मित फ्लैट में निवास कर रहे 20 परिवारों को हटाया गया. अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया. इसके बाद पोकलेन की मदद से बनाये गये घर तोड़े गये. इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी गम्हरिया शुभ्रा रानी, परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल के इइ सह शिविर प्रभारी शिशिर कुमार चौधरी, परियोजना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार व काफी संख्या में महिला व पुरुष बल उपस्थित थे.
तीन परिवार ताला लगा भागे : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ओल्ड कॉलोनी के तीन घरों के लोग ताला लगाकर भाग गये. इन मामलों में पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि ताला लगे घरों में विभाग भी ताला लगा देगा, जब विभाग का ताला तोड़ा जायेगा तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
आज होगी कार्रवाई पूरी : शिविर प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. आइ टाइप बिल्डिंग जर्जर घोषित किया जा चुका है. जर्जर हो चुके इस भवन में अतिक्रमणकारी निवास कर रहे थे. उन्हें हटा दिया गया है. इस बिल्डिंग के साथ न्यू कॉलोनी के अर्द्धनिर्मित घरों को भी ध्वस्त कर दिया जायेगा.
अतिक्रमणकारियों को दिया गया था नोटिस : अतिक्रमण हटाने के लिए परियोजना की ओल्ड कॉलोनी के अर्द्धनिर्मित मकानों में निवास कर रहे 23, पानी की टंकी के नीचे घर बनाकर रहने वाले एक तथा न्यू कॉलोनी के फ्लैटों में अवैध रूप से निवास कर रहे 15 परिवारों को पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गयी थी. साथ ही मौखिक स्तर पर तथा माइक से घोषणा करवाकर अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गयी. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी डटे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें