चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के उत्तर स्थित जिला परिषद अंश 23 में 28 आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं है. ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र झोपड़ी में संचालित हो रहे हैं. चारों ओर से खुला होने के कारण गर्मी में झोपड़ियों में छोटे-छोटे बच्चों का बैठना जोखिम भरा है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. सेविका और सहायिका को दूर स्थित चापाकल या कुआं से पानी लाना पड़ता है. बच्चों के लिए पोषाहार बनाना भी मुश्किल है.
इस स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या घट रही है. बुधवार को चालुनिया पंचायत के जयनगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे काफी परेशान दिखे. यहां पेयजल की भीषण समस्या है. सेविका और सहायिका को दूर से पानी लाना पड़ता है. जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने आज इन आंगनबाड़ी केंद्रों को जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के लिए भवन बनाने के लिए अनुशंसा की गयी है. शीघ्र ही इन केंद्रों के लिए भवन बनाया जायेगा. फिलहाल क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण जारी है.