17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल का पहला सप्ताह. दो दिन के अंदर तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचा

चैत में ही जेठ का अहसास उफ ये गरमी ! बुधवार को दिन भर तेज पछुआ हवाओं ने घर से बाहर निकलनेवालों को लू का एहसास करा दिया. महज 48 घंटे के दिन अधिकतम का पारा सात डिग्री तक बढ़ गया.स्कूली बच्चे गरम हवा के थपेड़े सह रहे हैं. लोगों को पेयजल सुगमता से उपलब्ध […]

चैत में ही जेठ का अहसास

उफ ये गरमी !
बुधवार को दिन भर तेज पछुआ हवाओं ने घर से बाहर निकलनेवालों को लू का एहसास करा दिया. महज 48 घंटे के दिन अधिकतम का पारा सात डिग्री तक बढ़ गया.स्कूली बच्चे गरम हवा के थपेड़े सह रहे हैं. लोगों को पेयजल सुगमता से उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोग प्यास बुझाने के लिए सत्तू व बेल का शरबत व अन्य रसदार फल खीरा, तरबूज, खरबूज आदि का सेवन कर रहे हैं.
भागलपुर : दो दिन से मौसम के तेवर तल्ख हो रहे हैं. महज 48 घंटे के दिन अधिकतम का पारा सात डिग्री तक बढ़ गया.
मंगलवार को दिन भर गरमी रही तो बुधवार को दिन भर तेज पछुआ हवाओं ने घर से बाहर निकलनेवालों को लू का एहसास करा दिया. दोपहर में बाहर निकलनेवाले लोगों की भीड़ कम थी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा गरम दिन साबित हुआ.
बुधवार को अधिकतम तापमान में 3.2 और न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता भी 65 प्रतिशत तक आ पहुंचा. दिन भर करीब 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गरम पछुआ हवाएं चली. इस गरमी के कारण लोगों काे घर से बाहर निकलने पर गरम हवाओं के थपेड़ों का सामना करना पड़ा. उमस के कारण लोग परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें