सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण मे अनुमंडल के चौधरी (पासी) समाज की एक महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमे कड़े शब्दों मे चौधरी समाज से जुड़े लोगो ने नितीश सरकार द्वारा ताड़ी बेचने पर लगाई जा रही कड़ाई का विरोध किया. चौधरी समाज के लोगो ने कहा कि सरकार का यह निर्णय उनकी रोजी रोटी समाप्त कर देगा और परिवार भुखमरी के कगार पर चला जायेगा.
जो सरकार आजादी के बाद से आज तक पासी समाज के उत्थान के लिए काम नही कर सकी उसे उसकी रोजी रोटी छिनने का कोई हक नही. महापंचायत के माध्यम से चौधरी समाज के लोगो ने सरकार से पासी समाज के जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने, जिस जगह ताड़ी उतारा जाये वही बेचने वाली नियम को समाप्त करने, जिस जगह व्यापार हो रहा है वही होने देने आदि मांगे रखी. जिसका सभी ने एक स्वर मे समर्थन किया.महापंचायत मे चौधरी समाज का समर्थन करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा एकाएक बिना वैकल्पिक उपाय किये इस तरह का फैसला लेना सरासर गलत है.
महापंचायत की अध्यक्षता विजेन्द्र चौधरी ने और संचालन संजीत चौधरी ने किया. इस मौके पर अनिल चौधरी, मिंटू चौधरी, गनेशी चौधरी, अक्लेश्वर चौधरी, आनंदी चौधरी, तारणी चौधरी, मनोज चौधरी, सुनील चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, राजो चौधरी सहित सैकड़ो चौधरी समाज से जुड़े लोग मौजूद थे.