हादसे में पुत्र जख्मी, सदमे से पिता की मौतफोटो. प्रतिनिधि4मनियारीथाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में मंगलवार की रात हादसे में पुत्र के जख्मी होने की खबर सुनते ही सदमे में पिता को दिल का दौरा पड़ गया. उनकी मौत हो गयी. मृतक रामदरश सिंह (65) एलएस कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत थे. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे मुजफ्फरपुर से घर लौटने के क्रम में राम दरश सिंह के पुत्र पप्पू सिंह (40) अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. ग्रामीणों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, पुत्र की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही रामदरस सिंह को दिल का दौड़ा पर गया. जबतक परिजन कुछ समझते, उनकी मौत हो गयी. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक ओर जिंदगी की जंग लड़ रहा पुत्र तो दूसरी ओर जिंदगी की जंग हार गये पिता. इस घटना पर विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने शोक जताया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हादसे में पुत्र जख्मी, सदमे से पिता की मौत
हादसे में पुत्र जख्मी, सदमे से पिता की मौतफोटो. प्रतिनिधि4मनियारीथाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में मंगलवार की रात हादसे में पुत्र के जख्मी होने की खबर सुनते ही सदमे में पिता को दिल का दौरा पड़ गया. उनकी मौत हो गयी. मृतक रामदरश सिंह (65) एलएस कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement