पूर्ण शराबबंदी पर घोसौत गांव मे दीवालीसबहेड- घरों से बाहर निकले किसानकेले के थम्ब पर सजाया दीया बच्चों ने बनायी रंगोली, लोगों ने छोड़ी फुलझड़ी व पटाखे,फोटो अटैचमीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव मे स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के तत्वाधान में पूर्ण शराबबंदी पर बुधवार की रात लोगों ने दीवाली मनायी. इस दौरान लोगों ने अपने घर को केले के थम्ब से सजाया. जगह – जगह दीप जलाकर चारों ओर प्रकाशमय कर दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने रंगोली बनाकर दीप से सजाया. लोगों ने पटाखे फोड़े. फुलझड़िया भी उड़ायी.इतना ही नहीं, किसानों की टोली ने नशामुक्त बिहार के लिए जुलूस भी निकाला. क्लब के संयोजक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि शराबंदी से किसानों व गरीबों के घरो में विकास के दीये जलेंगे. अब गरीबों का घर बर्बाद नहीं होगा. ताड़ी भी नहीं उतारने देंगे अब खजूर के घोसौत के किसान अपने खेतों में लगे खजूर के पेड़ से ताड़ी नहीं निकलने देंगे. लोगों ने इसके लिए संकल्प लिया है. लोगों का कहना है कि चाहे इसका जो भी अंजाम हो. शराबबंदी से अब गरीबों के घर में भी शिक्षा का अलख जगेगा. किसानों की टोली ने दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की. मौके पर प्रगतिशील किसान सुनील कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार, प्रभु नारायण ठाकुर, उमाशंकर राम, महादेव भगत, दुखा ठाकुर, रुस्तम झा, विंदा चौधरी, रघुनाथ राम आदि उपस्थित थे.
Advertisement
पूर्ण शराबबंदी पर घोसौत गांव मे दीवाली
पूर्ण शराबबंदी पर घोसौत गांव मे दीवालीसबहेड- घरों से बाहर निकले किसानकेले के थम्ब पर सजाया दीया बच्चों ने बनायी रंगोली, लोगों ने छोड़ी फुलझड़ी व पटाखे,फोटो अटैचमीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव मे स्वामी दयानंद सरस्वती किसान क्लब के तत्वाधान में पूर्ण शराबबंदी पर बुधवार की रात लोगों ने दीवाली मनायी. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement