10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज के 1.14 करोड़ का बजट स्वीकृत

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज गवर्निंग बॉडी ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2016-17 के अॉटोनोमस कॉलेज ग्रांट के अंतर्गत एक करोड़ 14 लाख 47 हजार 125 रुपये की स्वीकृति दे दी. यह रुपये 13 मद में हैं. बैठक में कॉलेज में योग अौर साधना के सर्टिफिकेट कोर्स सत्र 2016-17 से ही आरंभ करने की एकेडमिक काउंसिल […]

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज गवर्निंग बॉडी ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2016-17 के अॉटोनोमस कॉलेज ग्रांट के अंतर्गत एक करोड़ 14 लाख 47 हजार 125 रुपये की स्वीकृति दे दी. यह रुपये 13 मद में हैं. बैठक में कॉलेज में योग अौर साधना के सर्टिफिकेट कोर्स सत्र 2016-17 से ही आरंभ करने की एकेडमिक काउंसिल की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान कर दी.

बैठक में 12 अगस्त 2015 को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. साथ ही इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिया गया. मौके पर प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा के अलावा रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ केके नाग, कालीकट विवि की डॉ सी नसीमा, आर्किटेक्ट राजीव चड्डा, डॉ पीडी सिन्हा, डॉ एससी गुप्ता, डॉ मीना सहाय, डॉ बीना तिरू आदि मौजूद थे.

विभाग ने विवि से मांगा प्रस्ताव : राज्य के सभी विश्वविद्यालय से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजना प्रस्ताव मांगा गया है़ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव देने काे कहा गया़ गत वित्तीय वर्ष में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देने को कहा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें