19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री राधाकृष्ण मंदिर से आज निकलेगी कलश यात्रा

श्री राधाकृष्ण मंदिर से आज निकलेगी कलश यात्रा लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर काॅलोनी से गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर सुबह 6.30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा शिव दुर्गा मंदिर से निकल कर कृष्णा नगर काॅलोनी स्थित काली मंदिर, भक्ति चौक, शक्ति चौक, झंडा चौक, विवेकानंद चौक […]

श्री राधाकृष्ण मंदिर से आज निकलेगी कलश यात्रा लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर काॅलोनी से गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर सुबह 6.30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा शिव दुर्गा मंदिर से निकल कर कृष्णा नगर काॅलोनी स्थित काली मंदिर, भक्ति चौक, शक्ति चौक, झंडा चौक, विवेकानंद चौक से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी. यह निर्णय बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. इसमें बताया गया कि दुर्गा जागरण मंडली भजन पेश करेगी. इसमें माता की जीवंत झांकी मुख्य आकर्षण होगा. कलश यात्रा में 151 महिलाएं शामिल होंगी. शाम चार बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा. शुक्रवार सुबह आठ बजे कलश पूजा होगी. सभा के चंद्रभान तलेजा मां की मुख्य ज्योति प्रज्जवलित करेंगे. नौ से 15 अप्रैल तक सुबह 6.30 बजे से पाठ होगा. ये थे मौजूद पार्षद सुनीता देवी, चंद्रभान तलेजा, राधेश्याम किंगर, रामचंद्र तलेजा, हरीचंद किंगर, ओम प्रकाश बरेजा, मनोहरलाल जसुजा, नंदकिशोर अरोड़ा, अंचल किंगर, केसर पपनेजा, किशोरी किंगर, रमेश तनेजा, हरीश अरोड़ा, सुशील गेरा, किशोरी मुंजाल, ललित किंगर, गौरी शंकर मादनपोत्रा, मुकेश मुंजाल, चंदन सरदाना, सुनील कटारिया, हरीश मनुजा, अरुण जसूजा, नवीन पपनेजा, मनोज किंगर, दिनेश गखड़ व विजय किंगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें