कककककनौंवी के बिना असेस्मेंट नहीं शुरू होगा दसवीं का सेशनइसी महीने 16.50 लाख छात्र-छात्राओं का होगा असेस्मेंट टेस्ट, तय होगी ग्रेडिंगकिसी विषय में कमजोर बच्चों पर 10वीं में दिया जायेगा विशेष ध्यानएक्स्ट्रा क्लासेस के जरिये सेशन की देरी की होगी भरपाईसंवाददाता, पटना नौंवी क्लास के छात्र-छात्राओं की असेस्मेंट परीक्षा इसी महीने ली जायेगी और उन्हें ग्रेडिंग भी दी जायेगी. इस परीक्षा के बाद ही 10वीं का सेशन शुरू होगा. शिक्षा विभाग का दावा है कि असेस्मेंट के बाद इसी महीने से 10वीं क्लास का नया सत्र शुरू हो जायेगा. नौंवी क्लास में करीब 16.50 लाख छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें असेस्मेंट परीक्षा से गुजरना होगा. हालांकि, नौंवी की परीक्षा में किसी छात्र-छात्रा को रोका नहीं जायेगा. सभी की ए, बी व सी ग्रेडिंग की जायेगी. ग्रेडिंग के अनुसार ही वे 10वीं क्लास में जायेंगे, जिसमें शिक्षकों को पहले से मालूम होगा कि कौन छात्र-छात्रा किस विषय में कमजोर हैं. किसी विषय में कमजोर छात्रों को 10वीं क्लास में विशेष ध्यान दिया जायेगा. गणित, विज्ञान या फिर दूसरे विषय में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए एक्स्ट्रा क्लास की भी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही 10वीं के सेशन में जो भी देरी होगी, उसकी भरपाई एक्स्ट्रा क्लास के जरिये की जायेगी. हो सकती है समस्या :- शिक्षा विभाग का दावा है कि इसी महीने नौंवी का असेस्मेंट टेस्ट और ग्रेडिंग का काम पूरा हो जायेगा. लेकिन, इसमें देरी होने की भी संभावना है. पांच अप्रैल से मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है, जो 22 अप्रैल तक चलेगा. इसमें कई हाइस्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. ऐसे में मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद ही नौंवी के असेस्मेंट टेस्ट की उम्मीद है. विभाग के पास महीने के अंतिम आठ दिनों में असेस्मेंट टेस्ट, उसका मूल्यांकन और 10वीं का सत्र शुरू करने की चुनौती होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि इसी महीने नौंवी का असेस्मेंट टेस्ट लिया जायेगा. बिना टेस्ट के 10वीं का सेशन शुरू नहीं किया जायेगा. असेस्मेंट के जरिये छात्र-छात्राओं की क्षमता को देखा जायेगा. उसी आधार पर अगली क्लास में उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
कककककनौंवी के बिना असेस्मेंट नहीं शुरू होगा दसवीं का सेशन
कककककनौंवी के बिना असेस्मेंट नहीं शुरू होगा दसवीं का सेशनइसी महीने 16.50 लाख छात्र-छात्राओं का होगा असेस्मेंट टेस्ट, तय होगी ग्रेडिंगकिसी विषय में कमजोर बच्चों पर 10वीं में दिया जायेगा विशेष ध्यानएक्स्ट्रा क्लासेस के जरिये सेशन की देरी की होगी भरपाईसंवाददाता, पटना नौंवी क्लास के छात्र-छात्राओं की असेस्मेंट परीक्षा इसी महीने ली जायेगी और उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement