अगलगी : मौना के करीब 100 परिवार हुए बेघर फोटो – 35, 36, 37 अगलगी में राख बने घर, 38 जला आटा चक्की मिल, 39 जायजा लेते अधिकारी, 40 परिजन के साथ बिलखता मुस्तफा, 41 मौके पर मौजूद डीएम व अन्य, 42 मुस्तैद मेडिकल टीम, 43 पीड़ितों के बीच मौजूद विधायक मंगीता देवी व अन्य, 44 आग बुझाते दमकल कर्मीरून्नीसैदपुर बुधवार की दोपहर प्रखंड की बरहेता पंचायत के मौना गांव में अचानक उठी आग की लपटों ने दर्जनों घरों को जला कर राख कर दिया. करीब 100 परिवार जहां बेघर हुए वहीं दो महिलाएं व एक बच्ची की मौत आग की लपटों में घिरने से जल कर हो गयी. कई दुकानें व आटा-चक्की मिल भी जल कर खाक हो गये. सूचना मिलते हीं आधा दर्जन अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. अधिकारी कर रहे निगरानी डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाद एस, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, बीडीओ नीरज आनंद, सीओ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं. सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र दास, पीएचसी प्रभारी डाॅ अजय कुमार पांडेय, डाॅ रमन कुमार व डाॅ अभय कुमार समेत चिकित्सा कर्मियों की टीम जख्मी लोगों की चिकित्सा में लगी हुई है.झुलस कर 34 लोग जख्मी पीएचसी प्रभारी डा पांडेय ने बताया कि आग से झुलस कर 34 लोग जख्मी हो गये हैं. इनमें मो जलील, मो मुस्तफा, अब्दुल मन्नान, मो नसरूद्दीन, मो निजाम, मजरूल, सीताराम साह, शबाना नाज, एतुर रहमान, मो फैज, मो कलाम, मो अली हसन, शेख जलाल, मौमुल हक, मो जलाउद्दीन, कलीम अहमद, मो इरशाद, शहजादी खातून व अब्दुल मजीद समेत 34 लोग शामिल हैं. बताया कि गंभीर रूप से जख्मी अब्दुल मजीद व शहजादी खातून को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ितों की होगी मदद मौके पर मौजूद डीएम श्री रौशन ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. गांव में कैंप लगाया जायेगा. तत्काल राहत की सामग्री दी जा रही है. मृतकों में मुस्मात फातमा, आमना खातून व अलीना खातून शामिल है. जिनके घर जले हैं, उनमें मुस्त हसन, मो तुफैल, मो तौकीर, मुस्मात शमीदा, मोस्ताक, मुकर्रम अली, शमीना, असलम, हीरा, निराले, हैदर अली, बदरूल हसन, शमीम अफजल, लाडले, मो सद्दाम व मो चांद समेत अन्य शामिल हैं. गांव में चारों ओर चीख-पुकार अगलगी की घटना के बाद से मौना गांव में चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. रोते-बिलखते ग्रामीण अपने जले घरों को देख कर छाती पीट-पीट कर विलाप कर रहे हैं. दुकानदार डबलू के पिता मुस्त हसन ने रोते हुए अपना जला घर दिखाया जो राख के ढ़ेर में तब्दील हो चुका है. बताया कि उसके किराना दुकान में रखा फ्रीज व फोटो स्टेट मशीन जल कर राख हो गया है. नगद करीब 50 हजार भी खाक बन चुका है. वह पैसा मुजफ्फरपुर से सामान लाने के लिए रखा था. शादी का सामान बना खाक मो तुफैल ने बताया कि अगले माह उसकी पुत्री की शादी होने वाली थी. वह करीब-करीब पूरी तैयारी कर चुका था. शादी के लिए खरीदे गये तमाम सामान भी जल कर राख हो गये. इधर, स्थानीय विधायक मंगीता देवी, विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा भी पीड़ितों के बीच पहुंच उनके आंसू पोछते रहे. राहत व बचाव कार्य में मदद को तत्पर दिखे.
BREAKING NEWS
अगलगी : मौना के करीब 100 परिवार हुए बेघर
अगलगी : मौना के करीब 100 परिवार हुए बेघर फोटो – 35, 36, 37 अगलगी में राख बने घर, 38 जला आटा चक्की मिल, 39 जायजा लेते अधिकारी, 40 परिजन के साथ बिलखता मुस्तफा, 41 मौके पर मौजूद डीएम व अन्य, 42 मुस्तैद मेडिकल टीम, 43 पीड़ितों के बीच मौजूद विधायक मंगीता देवी व अन्य, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement