।।प्रतिनिधि सिमडेगा।।
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सकीना( उम्र 15) की शादी उसके पिता ने तय कर दी. सकीना शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन अपने पिता के फैसले का खुलकर विरोध नहीं कर पा रही थी हालांकि सकीना ने अपने पिता से कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती लेकिन उसके पिता ने एक ना सुनी और सबकुछ तय कर दिया. वह अपने माता-पिता से छिप कर अपने स्कूल के एक शिक्षक के साथ थाने पहुंची और एसपी राजीव रंजन को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सकीना के पिता को बाल विवाह अधिनियम की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के कुलुकेरा निवासी खुयु नायक की पुत्री सकीना कुमारी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग आठवीं की छात्रा है. उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष होने के बावजूद उसके पिता उसकी शादी कराना चाहते हैं, किंतु सकीना शादी नहीं करना चाहती. वह अभी पढ़ना चाहती है. थाना पहुंचते ही पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया. एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा इसे पूर्ण संरक्षण दिया जायेगा. साथ ही बाल विवाह अधिनियम के तहत उसके पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस किशोरी ने काफी हिम्मत दिखायी़ इससे प्रतीत होता है कि किशोरियों में जागरूकता आ रही है.
22 अप्रैल को तय थी शादी
सकीना कुमारी की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है. 22 अप्रैल को शादी होनी है. उसका रिश्ता छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टुकुपानी गांव में तय हुआ है. दोनों ओर से शादी की तैयारी जारी है. शादी के लिए कार्ड भी छप चुके हैं. जैसे ही सकीना को उसकी शादी के कार्यक्रम का पता चला, वह व्याकुल हो गयी़ उसने इसकी जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक निरंजन प्रसाद व सुनील प्रसाद को दी़ उक्त दोनों शिक्षकों ने उसके माता-पिता को काफी समझाने का प्रयास किया, किंतु वह नहीं माने. इसके बाद इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदत नायक को दी. श्री नायक ने त्वरित पहल करते हुए बुधवार को किशोरी को लेकर महिला थाना पहुंच कर महिला थाना प्रभारी अशरफी पासवान को पूरी कहानी बतायी. श्री पासवान ने किशोरी को एसपी राजीव रंजन सिंह के सामने पेश किया.
हरसंभव मदद का आश्वासन
उपायुक्त विजय कुमारी सिंह ने कहा है कि बच्ची को पूर्ण संरक्षण एवं सहयोग दिया जायेगा. उसका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया जायेगा. हरसंभव मदद भी किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि सकीना कुमारी ने सराहनीय कदम उठाया है. इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्ची को किसी के द्वारा प्रताड़ित किया जाता हो, कम उम्र में जबरन शादी करने का प्रयास किया जाता हो, वह प्रशासन की मदद ले सकता है़ प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा.
पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती है सकीना
सकीना कुमारी ने कहा कि उसे अभी शादी नहीं करनी़ उसे अभी पढ़ लिख कर अपने पैर पर खड़े होना है. हमें जीवन में कुछ करना है. उसने बताया कि उसके पिता शादी के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि मां पढ़ाना चाहती है. किंतु पिता के सामने किसी की भी नहीं चलती है. इधर, स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदत नायक का कहना है कि जैसे ही उन्हें मामले का पता चला, वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पहुंच गये़