ओके:::गुम:: फोटो है : उर्सुलाइन में सात दिवसीय कोर्स शुरू 6 गुम 2 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाभारत स्काउट गाइड झारखंड राज्य के तत्वावधान में सात दिनी बेसिक कब मास्टर व फ्लॉक लीडर कोर्स उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल में शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य पुरुषोत्तम राम ने इसका शुभारंभ किया़ पूर्वी रेलवे कोलकाता की नेशनल लेबल फलैग लीडर कैप्टन सह ट्रेनर संगीता रक्षित ने कहा कि इस कोर्स में हजारीबाग, रांची, सिमडेगा व गुमला के प्राथमिक व मवि की 30 शिक्षिकाएं शामिल हुई हैं़ कोर्स पूरा कर इन्हें अपने-अपने विद्यालय में पांच वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों का चयन कर यूनिट तैयार करना है, जो बुलबुल कहलायेंगी. एचएम सिस्टर हीरमीना लकड़ा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस कोर्स के लिए गुमला में उर्सुलाइन कॉन्वेट को चुना गया है. सिस्टर हिलारिया मिंज ने कहा कि मेरा सपना था कि मेरे विद्यालय की बच्चियां बुलबुल में शामिल हो. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शिव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन ट्रेनर नीलम देवी ने किया. मौके पर सिस्टर हीरमीना लकड़ा, साजिद आलम, ट्रेनर नीलम देवी, सुचिता सोरेंग, प्रभा होबो, आभा किरण तिग्गा, अनिता राय, जसिंता एक्का, फातिमा जसिंता किंडो, सिस्टर आभा किशोरी, रोज टोप्पो, अनिता बेक व असरिता बाड़ा सहित 30 शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
ओके:::गुम:: फोटो है : उर्सुलाइन में सात दिवसीय कोर्स शुरू
ओके:::गुम:: फोटो है : उर्सुलाइन में सात दिवसीय कोर्स शुरू 6 गुम 2 में मंच पर बैठे अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाभारत स्काउट गाइड झारखंड राज्य के तत्वावधान में सात दिनी बेसिक कब मास्टर व फ्लॉक लीडर कोर्स उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल में शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य पुरुषोत्तम राम ने इसका शुभारंभ किया़ पूर्वी रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement