9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की तस्करी रोकने के लिए अब सवारी गाड़ियों पर भी नजर

शराब की तस्करी रोकने के लिए अब सवारी गाड़ियों पर भी नजर झारखंड से आवाजाही करने वाले बसों व अन्य वाहनों की होगी जांच, गाड़ियों में शराब पकड़ी जाने पर चालक, कंडक्टर के साथ ही मालिकों पर भी होगी कार्रवाई संवाददाता4गया पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब पड़ोसी राज्यों से […]

शराब की तस्करी रोकने के लिए अब सवारी गाड़ियों पर भी नजर झारखंड से आवाजाही करने वाले बसों व अन्य वाहनों की होगी जांच, गाड़ियों में शराब पकड़ी जाने पर चालक, कंडक्टर के साथ ही मालिकों पर भी होगी कार्रवाई संवाददाता4गया पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब पड़ोसी राज्यों से आने-वाले अन्य वाहनों के साथ ही सवारी गाड़ियों पर भी प्रशासन की नजर है. इसमें मुख्य रूप से झारखंड से आवाजाही करनेवाली गाड़ियों (बस व अन्य) की जांच की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस दौरान गाड़ियों में शराब पकड़ी जाने पर वाहनों के स्टाफ के साथ-साथ उसके मालिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर जिला पुलिस द्वारा संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें यह ताकीद की जायेगी कि उनकी गाड़ियों में किसी भी सूरत में झारखंड से शराब को जिला क्षेत्र तक न लायी जाये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस इस कार्य में जुट गयी है व जल्द ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी किये जाने की संभावना दिख रही है. मुख्य रूप से गया, नवादा व औरंगाबाद जिले का काफी बड़ा क्षेत्र झारखंड के सीमा से सटा है. यहां से झारखंड के रांची, टाटा, बोकारो, डाल्टेनगंज, गढ़वा, चतरा व अन्य शहरों से मगध के तीन जिलों के साथ ही पटना व उतरी बिहार के कई शहरों के लिए हर दिन सैकड़ों सवारी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बसों के माध्यम से शराब को बिहार तक पहुंचाया जा सकता है व शराब तस्कर इसके लिए बसों के कर्मचारियों का सहारा ले सकते हैं. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने अब सवारी गाड़ियों पर नजर रखने का निर्णय लिया है व उसकी जांच शुरू करने की तैयारी भी कर ली गयी है. हालांकि, झारखंड से लगी सीमावर्ती क्षेत्रों में कई स्थानों पर चेक नाका बनाये जाने की भी तैयारी की जा रही है, जिसके माध्यम से गाड़ियों की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें