19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

फ्लैग—-तत्परता. 22 दिन पहले हुई लूट का हुआ खुलासा दो लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार फ़ोटो.8.प्रेसवार्ता करतीं एसपी हरप्रीत कौर. 10. लूटकांड में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल लूटकांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामदचैनपुर चांद थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृतमझुई हत्याकांड के बाद इस लूटकांड के खुलासे से लोगों में पुलिसकर्मियों के प्रति विश्वास साफ झलकता है. लोग इस बात […]

फ्लैग—-तत्परता. 22 दिन पहले हुई लूट का हुआ खुलासा दो लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार फ़ोटो.8.प्रेसवार्ता करतीं एसपी हरप्रीत कौर. 10. लूटकांड में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल लूटकांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामदचैनपुर चांद थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृतमझुई हत्याकांड के बाद इस लूटकांड के खुलासे से लोगों में पुलिसकर्मियों के प्रति विश्वास साफ झलकता है. लोग इस बात का चर्चा कर रहे है पुलिस अधिकारी ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहे हैं. चैनपुर/चांद (कैमूर). चांद थाना क्षेत्र के हाटा पतेसर पथ पर 15 मार्च की शाम में पिता-पुत्र से हथियार के बल पर हुए एक लाख 29 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 22 दिनों में ही इस लूटकांड के खुलासे से पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है. एक के बाद एक मझुई हत्याकांड व इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी से एक बात साफ झलकती है कि जिले की पूरी पुलिस टीम अपने कप्तान के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम दे रही है. इस लूटकांड में शामिल तीन लुटेरों में से दो को स्थानीय पुलिस से उनके गांव अमाव स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उनके द्वारा लूटकांड के दौरान उपयोग की गयी अपाची मोटरसाइकिल यूपी 65 बीजेड 7025 भी बरामद कर ली गयी है.एसपी हरप्रीत कौर ने चैनपुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार व चांद थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सिर्फ 22 दिनों में ही इस लूटकांड के तह तक पहुंच गयी. इसमें शामिल तीन लोगों में से दो को गिरफ्तार करने में सफल रही. इसके लिए इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार लुटेरों में चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव के कृपाशंकर तिवारी व प्रदीप सेठ बताये जाते हैं. इस लूटकांड में जिस अपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग हुआ था, वह प्रदीप सेठ का है. इसमें शामिल इनका तीसरा साथी फरार बताया जाता है. गौरतलब है कि 15 मार्च की शाम छह बजे पतेसर के मनोज प्रसाद अपने पिता बिहारी साह साथ हाटा स्थित अपने आढ़त से दिन भर की जमा पूंजी रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख अपने घर जाने के लिए निकले. हाटा से ही तीन लुटेरों का ये गैंग मोटरसाइकिल से इनके पीछे लग गया. सौखरा मोड़ के पास रास्ता सुनसान देख ये लुटेरे उनकी बाइक का ओवर टेक कर रुकवा दिया और कट्टा के बल पर डिक्की में रखे सारे रुपये लेकर भाग निकले. इस घटना की प्राथमिकी मनोज प्रसाद द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस लूटकांड को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसपी द्वारा चैनपुर व चांद थानाध्यक्षों के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसका परिणाम 22 दिनों के बाद देखने को मिला. एसपी ने बताया कि इस लूटकांड के दौरान इस्तेमाल किये गये मोबाइल भी इनके पास से बरामद किये गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए इनके मोबाइल को ट्रेस किया गया. एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार लुटेरों ने पूछताछ के दौरान इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता की बात कुबूल कर ली है. लेकिन, इनका कहना है कि उन्होंने जो रुपये लूटे थे, वो सिर्फ चालीस हजार ही थे. सभी रुपये होली की पार्टी में खर्च हो गये. लेकिन, बाकी रुपये कहां गये, ये जांच के बाद ही स्पष्ट होने की बात एसपी ने कहीं. उन्होंने बताया कि इनका तीसरा साथी भी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगा.कृपाशंकर पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों लुटेरों में एक कृपाशंकर तिवारी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अनुसंधान के दौरान निकाली गयी इसकी कुंडली से पता चलता है कि उस पर चांद, चैनपुर व भभुआ सहित जिले के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. उस पर मारपीट, हथियार के बल पर लूट, विस्फोटक पदार्थ रखने सहित दर्जनों आरोप हैं. एसपी ने बताया कि उसका आपराधिक रिकार्ड सिर्फ इस जिले में है या इस जिले के बाहर भी है, इसकी भी जांच की जायेगी. साथ ही पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती थानों से भी इस संबंध में जानकारी मांगी जायेगी कि कहीं उसका संबंध अंतर्राज्यीय गिरह से भी तो नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें