11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतसंग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सतसंग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 13 कैप्सन-सतसंग सुनते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कदवा, प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के संझेली ग्राम में श्रीश्री 108 शिव नारायणी संत समाज का दो दिवसीय संत सममेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक जगदीश शर्मा ने की. सम्मेलन में आये मुख्य प्रवचनकर्ता सह श्रीश्री 108 शिव नारायणी संत समाज […]

सतसंग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 13 कैप्सन-सतसंग सुनते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कदवा, प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के संझेली ग्राम में श्रीश्री 108 शिव नारायणी संत समाज का दो दिवसीय संत सममेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक जगदीश शर्मा ने की. सम्मेलन में आये मुख्य प्रवचनकर्ता सह श्रीश्री 108 शिव नारायणी संत समाज के संरक्षक परम पूज्य सदगुरू ह्दयलाल जी महाराज का भव्य स्वागत भागवत साह, फूलेश्वर शर्मा, हरे राम महतो, जगदीश शर्मा, बटेश्वर शर्मा, दयाराम शर्मा, कन्हैया लाल भगत, सुनिल मिस्त्री, कैलाश साह आदि ने माल्यार्पण कर किया. आयोजित संत सम्मेलन में संझली, महम्मदपुर, मेढ़ौल, मछली टोला आदि गांवो से भारी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर ह्दयलाल जी महाराज के प्रवचन को ध्यानपूर्वक सुना. अपने प्रवचन में श्री ह्दयलाल जी महाराज ने कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, बिना सत्संग के विवेक नहीं होता, बुद्धि का दुसरा नाम विवेक है पर दोनों में अन्तर दुध और घी की तरह है. श्री महाराज ने कहा कि सत्य जोड संग सत्संग होता है. इसे जीवन में उतराने पर उन्होंने जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें