इंटरव्यू के लिए 90 अभ्यर्थियों का चयन (फोटो : उमा.)अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भरती कैंप आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बुधवार को दो दिवसीय भरती कैंप आरंभ हुआ. कैंप में गुजरात की एसेल प्रोपैक लिमिटेड द्वारा कंपनी में टीम मेंबर के 100 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. पहले दिन कैंप में करीब 400 अभ्यर्थी आये. शैक्षणिक, उम्र आदि योग्यता के आधार पर इनमें से 200 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया गया. इनमें 90 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए. उन्हें रविवार को इंटरव्यू के लिए कैंप में बुलाया गया है.आज भी है अवसरनियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रविवार को भी कैंप में शामिल हो सकते हैं. कंपनी में इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास अथवा अंडर ग्रेजुएट है. कैंप में केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं. उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष है. वेतन व भत्ता 7004 रुपये एवं स्नातक शिक्षा के लिए कंपनी की ओर से ही 3000 रुपये प्रतिमाह देय होगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 9:00 बजे से कैंप में उपस्थित हो सकते हैं. कैंप में शामिल होने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. अत: इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने निबंधन नहीं कराया है, वे कार्यालय में आ कर निबंधन भी करा सकते हैं.
Advertisement
इंटरव्यू के लिए 90 अभ्यर्थियों का चयन (फोटो : उमा.)
इंटरव्यू के लिए 90 अभ्यर्थियों का चयन (फोटो : उमा.)अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भरती कैंप आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बुधवार को दो दिवसीय भरती कैंप आरंभ हुआ. कैंप में गुजरात की एसेल प्रोपैक लिमिटेड द्वारा कंपनी में टीम मेंबर के 100 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. पहले दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement