11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने जाना एनीमिया के लक्षण व बचाव के उपाय (फोटो : उमा.)

छात्राओं ने जाना एनीमिया के लक्षण व बचाव के उपाय (फोटो : उमा.)ग्रेजुएट कॉलेज होम साइंस विभाग की संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में होम साइंस विभाग की ओर से बुधवार को महिलाओं में रक्त अल्पता : आज की चुनौती विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य […]

छात्राओं ने जाना एनीमिया के लक्षण व बचाव के उपाय (फोटो : उमा.)ग्रेजुएट कॉलेज होम साइंस विभाग की संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में होम साइंस विभाग की ओर से बुधवार को महिलाओं में रक्त अल्पता : आज की चुनौती विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि टाटा मेन हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ विशाखा वर्मा ने छात्राओं को एनीमिया के लक्षण, बचाव व निवारण संबंधी विस्तृत जानकारी दी. एनीमिया के तीन चरण हल्का, मध्यम व गंभीर की चर्चा करते हुए शरीर के विभिन्न हिस्सों में इसके कुप्रभाव आदि से अवगत कराया. साथ ही आहर, उपचार व आयरन की चिकित्सकीय खुराक की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यलाय की होम साइंस पीजी हेड डॉ के अन्नपूर्णा ने महिलाओं व किशोरियों में एनीमिया की व्यापकता की जानकारी देते हुए बचाव के उपायों को अपनाने की आवश्यकता बतायी. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीपी सागर ने स्वागत भाषण किया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लाभ लेने व दूसरों को जागरूक करने पर बल दिया. विभाग की शिक्षिका डॉ रमा सुब्रह्मण्यम ने बचाव के लिए विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देने की बात कही. इस आयोजन में निखत नसरीन व अन्य की सराहनीय भूमिका रही. संगोष्ठी में डॉ रागिनी भूषण, डॉ पीएम महंती, डॉ मोना कवि, डॉ मुकुल खंडेलवाल, डॉ सतरूपा श्रीवास्तव समेत स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें