एमपी कॉलेज 2362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा मोहनिया (सदर). स्थानीस एमपी काॅलेज में शुरू स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में रामगढ़ व कुदरा स्थित कॉलेज से 2362 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है,जो दो पालियों में चलेगी. इसमें ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ से 1188, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ, रामगढ़ से 401 छात्राएं व जगदेव मेमोरियल, काॅलेज, सकरी कुदरा से 773 परीक्षार्थी शामिल होंगे. एमपी कालेज के प्रचार्य डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दो पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे तक व द्वितीय पाली दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा चलेगी. यह परीक्षा सात अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा होगी. पहले दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 550 व द्वितीय पाली में 1380 परीक्षार्थी शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल ने किया कॉलेज का निरीक्षण मोहनिया (सदर). स्थानीय एमपी काॅलेज की 42वीं एनसीसी बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राम व मेजर सुबेदार विजय आर्या ने ग्राउड परेड, ग्राउड छात्रावास, सभाकक्ष, अधिकारी विश्राम गृह सहित कई स्थलों का औचक निरीक्षण किया. प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाकर पदाधिकारी काफी प्रसन्न थे.
BREAKING NEWS
एमपी कॉलेज 2362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
एमपी कॉलेज 2362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा मोहनिया (सदर). स्थानीस एमपी काॅलेज में शुरू स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में रामगढ़ व कुदरा स्थित कॉलेज से 2362 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है,जो दो पालियों में चलेगी. इसमें ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ से 1188, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ, रामगढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement