14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के छात्र व प्राचार्य आपस में भिड़े

लॉ के छात्र व प्राचार्य आपस में भिड़ेस्लग- टीएनबी लॉ कॉलेज सेमेस्टर टू में नामांकन शुल्क लेने पर कॉलेज प्रशासन व छात्र आमने-सामने- मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने प्राचार्य को छात्रों के बीच से निकाला- प्राचार्य समर्थक व आंदोलन कर रहे छात्रों में नोकझोंक- कॉलेज परिसर रणक्षेत्र होने से बचा-कॉलेज के कैश काउंटर रहे बंद […]

लॉ के छात्र व प्राचार्य आपस में भिड़ेस्लग- टीएनबी लॉ कॉलेज सेमेस्टर टू में नामांकन शुल्क लेने पर कॉलेज प्रशासन व छात्र आमने-सामने- मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने प्राचार्य को छात्रों के बीच से निकाला- प्राचार्य समर्थक व आंदोलन कर रहे छात्रों में नोकझोंक- कॉलेज परिसर रणक्षेत्र होने से बचा-कॉलेज के कैश काउंटर रहे बंद व कक्षा भी रही बाधितफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुर टीएनबी लॉ कॉलेज सेमेस्टर टू में नामांकन शुल्क लेने के मामले में बुधवार को कॉलेज परिसर रणक्षेत्र बनने से बच गया. शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग कर छात्र व कॉलेज प्राचार्य आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच गुत्थम-गुत्थी हो गयी. मामला बिगड़ता देख दूसरे शिक्षक मौके पर पहुंच छात्रों के बीच से प्राचार्य को बाहर निकाला और कार्यालय के अंदर लेकर चले गये. इस दौरान प्राचार्य समर्थक छात्र और आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच मामूली नोकझाेंक हो गयी. आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रहेगा. गुरुवार को कॉलेज परिसर में छात्र विरोध दर्ज करायेंगे. कॉलेज के बरामदा पर शुल्क वृद्धि वापसी की मांग कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी सुन कॉलेज के प्राचार्य बरामदा पर पहुंचे. प्राचार्य को देखते ही आंदोलन कर रहे छात्र उत्तेजित हो गये. प्राचार्य के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्राचार्य ने नारेबाजी कर रहे छात्रों पर झपटे और मामला गुत्थम-गुत्थी तक पहुंच गया. कुछ देर के लिए कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. मामला शांत होेने पर आंदोलन कर रहे छात्रों व प्राचार्या के बीच बैठक हुई. छात्रों की मांग थी कि सेमेस्टर टू में किसी छात्रों का नामांकन नहीं लिया जाये. केवल काउंटर से परीक्षा फॉर्म बेचा जाये और जमा लिया जाये. छात्र संगठन के नेताओं ने कहा-युवा विद्यार्थी विकास परिषद के विवि अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने कहा कि सेमेस्टर टू में छात्रों से नामांकन के लिए शुल्क वृद्धि अविलंब वापस लिया जाये. मांग पूरी होने तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा. आप पार्टी के विवि सौरभ झा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन जबरन छात्रों के ऊपर शुल्क का दबाव बना रहा है. आंदोलन कर रहे छात्रों को प्राचार्य के समर्थक छात्रों द्वारा उकसाया जा रहा है. एेसे में कॉलेज परिसर में किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती हैं और इसके लिए कॉलेज प्रशासन ही जिम्मेवार होंगे. शुल्क मामले में कुलपति ने पांच दिनों का समय लिया है. छात्रों को पांच दिनों तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन कुछ छात्र कॉलेज में धरना पर बैठे थे. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे थे. एक-दो छात्र मिल कर कॉलेज कैंपस खराब करने की काेशिश कर रहे हैं. ऐसे छात्रों को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा. काउंटर से परीक्षा फॉर्म मिलेंगे. फिलहाल सेमेस्टर टू में नामांकन नहीं लिया जायेगा. डॉ एसके पांडेय, प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें