विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने में बना नियंत्रण कक्ष फोन नंबर 06189-223113, 223114 व 223115 के अलावा 100 पर 24 घंटे दर्ज करा सकते हैं शिकायत सूचनाओं का वॉट्स-अप के जरिये साझा करने के लिए डीएसपी सहित सभी थानेदारों को मिले एंड्रायड फोन फोटो:-4.नगर थाना में बना नियंत्रण कक्ष भभुआ(सदर). पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर आनेवाली शिकायतों व पंचायत चुनाव को लेकर एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर नगर थाने में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां 24 घंटे नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर अपनी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट जायेगी. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नगर थाने में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में कार्य करना शुरू कर दिया है. इन नंबरों पर आम लोगों के साथ महिलाएं भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. एसपी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव, अपराध पर नियंत्रण व सूचनाओं को तत्काल वाॅट्स-अप द्वारा भेजने के लिए सभी डीएसपी व थानेदारों को एंड्रायड फोन दिये गये हैं. फिलहाल, नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करने के लिए लैंडलाइन नंबर 06189-223113, 223114 व 223115 के अलावा 100 नंबर जारी किये गये हैं. इसके अलावा शहर के लोग किसी भी प्रकार की सूचना के लिए नगर थाने के लैंड लाइन नंबर 06189-223227 पर अपनी शिकायत व सूचना दर्ज करा सकते हैं.
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने में बना नियंत्रण कक्ष
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने में बना नियंत्रण कक्ष फोन नंबर 06189-223113, 223114 व 223115 के अलावा 100 पर 24 घंटे दर्ज करा सकते हैं शिकायत सूचनाओं का वॉट्स-अप के जरिये साझा करने के लिए डीएसपी सहित सभी थानेदारों को मिले एंड्रायड फोन फोटो:-4.नगर थाना में बना नियंत्रण कक्ष भभुआ(सदर). पूर्ण शराबबंदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement