जाप ने पूर्ण शराबबंदी का किया स्वागत सहरसा शहर. पूर्ण शराबबंदी को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की बैठक पार्टी युवा अध्यक्ष रंजन कुमार के आवास पर जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम की अध्यक्षता व महबूब आलम के संचालन में बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी करने पर उन्हें बधाई दी गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि पार्टी संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 10 वर्षो के अथक प्रयास का परिणाम है कि बिहार में महिलाओं के सम्मान के लिए पूर्ण शराबबंदी किया गया. बैठक में प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर, वरीय नेता हरिहर गुप्ता, मो सादिक, मो इमरान, जितेन्द्र भगत, समीर पाठक, मो मासुम, सुनील यादव, पंकज कांति, संजय, प्रहलाद कुमार, गुड्डु यादव, मो तारिक सहित अन्य शामिल थे.————–पूर्ण शराबबंदी से बढ़ा महिलाओं का सम्मानबलवाहाट. नीतीश सरकार के पूर्ण शराबबंदी की सराहना खजूरी स्थित पियूस सेवा संस्थान के सचिव आभा देवी ने की. उन्होंने अपने आवास पर बुद्धिजीवियों एवं क्षेत्र के गणमान्य महिलाओं की बैठक कर सरकार की इस घोषणा की भरपुर प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे महिला का सम्मान बढ़ा है. नीतीश जो बोले उन्होंने जो वादा किया उसे पूर्ण किया है. इसके लिए हमलोग साधुवाद देते है. अब महिला के साथ जो अत्याचार होता था उसमे भारी कमी आयेगी. वही महिला की अब सम्मान के साथ अपने ग्रहचारी की गाड़ी आगे ले जा सकेगी और बच्चे की सर्वगुण सम्मान होगे. —————–नीरा के नाम पर शराब की बिक्री का न हो प्रयाससहरसा शहर. सीएम नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किए जाने पर भाजपा व्यवसाय मंच जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने मुख्यमंत्री को बधाई देते इसे बिहार के विकास में उठाया गया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि समाज के लिए साफ नीयत से किए गये सरकार के फैसले का भाजपा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार किसी सीएम ने ठोस व निष्पक्ष निर्णय लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि अब इस पर कठोरता से कार्रवाई की जरूरत है. नीरा के नाम नाम पर ताड़ी या शराब की बिक्री शुरू न हो. ———————————दाना विहीन गेहूं देख किसान हुए हताशबलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महमदपुर पंचायत के भवदेवा ऐनी, भोराकाही, बेलाटोल सहित अन्य जगहों के किसान प्राकृति के सामने अपने आपको निस्सहाय हो गये हैं. धान का फसल बरबाद हुआ. वहीं गेहूं के फसल में भी दाना नही होने के कारण किसान की हालत दयनीय स्थिति में बद से बदतर हो गयी है. वहीं पिछले हफ्ते के आंधी-तूफान में सरोजा रामपुर में आम का भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार यादव ने पूछने पर बताया कि हम जांच करवा रहे है. लेकिन आज तक जांच नही हो पायी है. वहीं किसान महेन्द्र यादव, ललन यादव, मदन सिंह, गोपाल यादव, रविन्द्र राम, धीरेन्द्र यादव सहित शंभु यादव ने बताया कि हमलोग बीज सरकारी दुकान से लिए थे. बीज के साथ फर्टिलाइजर सहित ससमय सिचाई भी किया. परंतु इस बार भी बीज ने धोखा दे दिया है. आलम यह है कि किसान को महिलाए, गेहूं काटकर मवेशी को खिलाने के लिए मजबूर है. इसलिए किसान गेहू काटकर जल्द मूंग आदि फसल अपने खेत में उगाना चाहते हैं. वही कृषि विभाग अभी तक जांच के लिए जाना मुनासिब नही समझते है. फोटो-गेहूं 15- दानाविहीन फसल दिखाते किसान
BREAKING NEWS
जाप ने पूर्ण शराबबंदी का किया स्वागत
जाप ने पूर्ण शराबबंदी का किया स्वागत सहरसा शहर. पूर्ण शराबबंदी को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की बैठक पार्टी युवा अध्यक्ष रंजन कुमार के आवास पर जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम की अध्यक्षता व महबूब आलम के संचालन में बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी करने पर उन्हें बधाई दी गयी. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement