पेयजल की समस्या को लेकर स्कूली छात्रों ने किया हो-हंगामा फोटो 6(प्रदर्शन करते छात्र)गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बानाडीह के छात्रों ने विद्यालय परिसर में पेयजल समस्या से परेशान हो कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हो-हंगामा किया.विद्यालय के छात्र मुन्ना कुमार, पिंटु कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, सुमन कुमार, कुन्दन कुमार, सुमित कुमार, गुडि़या कुमारी, संगीता कुमारी के अनुसार पेयजल की समस्या को लेकर विद्यालय परिसर में बीते दो माह पूर्व ही एक चापाकल लगाया गया था.जिससे लगाये जाने के बाद से ही गंदा पानी निकल रहा है. विद्यालय के कर्मी द्वारा कहा जा रहा था कि शुरुवाती के दिनों में चापाकल से गंदा पानी निकलता है. धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी चापाकल से गंदा पानी ही निकल रहा है. इसे लेकर विद्यालय के शिक्षक को आगाह करने पर भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. और उक्त चापानल से निकलने वाले गंदा पानी का सेवन कर हम छात्र बीमार पड़ रहे है.छात्रों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी इसी पानी से बनाया जाता है.कहते है प्रधानाध्यापकइस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक कैलाशपति यादव बताते हैं कि शुरू के दिनों में गंदा पानी को निकलते देख लगा था कि धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा. लेकिन अबतक साफ पानी नहीं निकल रहा है. इसे लेकर पीएचइडी विभाग को लिखित शिकायत कर विद्यालय के बच्चों को लेकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेयजल की समस्या को लेकर स्कूली छात्रों ने किया हो-हंगामा
पेयजल की समस्या को लेकर स्कूली छात्रों ने किया हो-हंगामा फोटो 6(प्रदर्शन करते छात्र)गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बानाडीह के छात्रों ने विद्यालय परिसर में पेयजल समस्या से परेशान हो कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हो-हंगामा किया.विद्यालय के छात्र मुन्ना कुमार, पिंटु कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, सुमन कुमार, कुन्दन कुमार, सुमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement