14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के सेवन से खराब हो जाता है लिवर (शराबबंदी अभियान)

शराब के सेवन से खराब हो जाता है लिवर (शराबबंदी अभियान) लिवर सिरोसिसवाले मरीजों को लिवर प्रत्यारोपण की आती है नौबतलिवर प्रत्यारोपण में आता है करीब 35 से 40 लाख रुपये का खर्च संवाददाता4रांचीनियमित व अत्यधिक शराब पीनेवाले व्यक्ति का लिवर सबसे ज्यादा प्रभावित हो जाता है़ रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि […]

शराब के सेवन से खराब हो जाता है लिवर (शराबबंदी अभियान) लिवर सिरोसिसवाले मरीजों को लिवर प्रत्यारोपण की आती है नौबतलिवर प्रत्यारोपण में आता है करीब 35 से 40 लाख रुपये का खर्च संवाददाता4रांचीनियमित व अत्यधिक शराब पीनेवाले व्यक्ति का लिवर सबसे ज्यादा प्रभावित हो जाता है़ रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि शराब पीने से सिरोसिस ऑफ लिवर होने की संभावना रहती है़ लिवर खराब होने पर लिवर प्रत्यारोपण की नौबत आ जाती है़ प्रत्यारोपण का खर्च करीब 35 से 40 लाख रुपये आता है़ गरीब व मध्यम श्रेणी का परिवार इसे वहन नहीं कर सकता है़ शराब के सेवन से शरीर के अन्य अंग जैसे- किडनी, नस, ब्रेन आदि प्रभावित होते है़ं राज्य में नहीं है लिवर प्रत्यारोपण सेंटर राज्य में लिवर प्रत्यारोपण का कोई सेंटर नहीं है. लिवर प्रत्याराेपण के लिए मरीज को महानगर में जाना पड़ता है़ लिवर प्रत्यारोपण की सुविधा मेदांता दिल्ली, गंगाराम अस्पताल दिल्ली व लिवर सेंटर में है़ कोट—शराब के सेवन से लिवर खराब होता है़ साल में मैं अपने ओपीडी में करीब 15 से 20 ऐसे मरीजों को पाता हूं, जिन्हें लिवर प्रत्यारोण की आवश्यकता होती है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हाेने के कारण ये लोग प्रत्यारोण नहीं करा सकते है़ं डॉ विद्यापति, फिजिशियन, रिम्स \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें