फोटो विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने नशामुक्त रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की 6हैज4 में: सुदेश चंद्रवंशी 6हैज5 में: महावीर लाल विश्वकर्मा6हैज6 में: डा बीके सिंहहजारीबाग.शहर के बुद्धिजीवियों ने रामनवमीं पर्व को शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाने की लोगों से अपील की है. साथ ही कहा है कि नशामुक्त होकर इस पर्व को मनाने से समाज को एक संदेश जायेगा. साथ ही अमन-शांति की बहाली होगी. नशा से परहेज कर मनायें पर्व: महावीर लालश्री चैत रामनवमी जुलूस नशामुक्त निकालने की अपील भाजपा के पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने लोगों से की है. उन्होंने कहा कि रामनवमी महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व में भगवान राम के आदर्शों को श्रद्धालु प्रणाम करते हैं. इस पर्व को नशामुक्त होकर मनाना चाहिए. महापर्व का संदेश समाज को देना है: चंद्रवंशीविश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह चंद्रवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि रामनवमी महापर्व का संदेश सभी समाज में देना है. नशा करने के बाद लोग अपने आप में नहीं रहते हैं. इससे सदभावना को भी ठेस पहुंचता है. सभी समाज के लोग मिजजुल कर रामनवमी मनाने में नशापान बड़ी बाधा है. नशामुक्त होकर मनायें पूजा: बीके सिंहप्रदेश संरक्षक धर्म प्रसार हिंदू परिसर के बीके सिंह ने कहा है कि रामनवमी पर्व शांति वातावरण में मनाने से समाज को एक संदेश जायेगा. लोगों को नशामुक्त होकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रामनवमी की गरिमा का सम्मान हम सभी लोग करते हैं, इसलिए नशामुक्त जुलूस निकले.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो वश्वि हिंदू परिषद के नेताओं ने नशामुक्त रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की
फोटो विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने नशामुक्त रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की 6हैज4 में: सुदेश चंद्रवंशी 6हैज5 में: महावीर लाल विश्वकर्मा6हैज6 में: डा बीके सिंहहजारीबाग.शहर के बुद्धिजीवियों ने रामनवमीं पर्व को शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाने की लोगों से अपील की है. साथ ही कहा है कि नशामुक्त होकर इस पर्व को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement