अरेराज : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल के संग्रामपुर प्रखंड के उतरी मघुबनी पंचायत के डीह टोला में आग लगने सेकरीबएक सौ घर जल कर राख हो गये.आगजनीकी इस घटना में लाखों की संपत्ति राख हो गयी.
जानकारी के मुताबिक आग में एक सौ घरकेसाथ ही 2 दर्जन साइकिल व आधा दर्जन बकरी जलकर खाक हो गयी. शुरूआती छानबीन में आगजनी की इस घटना में लगभग 80 लाख की नुकसान होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या मेंमौके परलोग एकत्रित हो गये और आगपरकाबू पाने के लिए प्रयास करने में जुट गये.