11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्कॉन्सिन प्राइमरी : क्रूज ने ट्रंप को और सैंडर्स ने हिलेरी को दिया झटका

वाशिंगटन : रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने अहम विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड में कांटे की टक्कर के लिए मंच तैयार कर दिया है. […]

वाशिंगटन : रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने अहम विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड में कांटे की टक्कर के लिए मंच तैयार कर दिया है. 20 प्रतिशत मतों की गणना हो जाने के बाद क्रूज ने ट्रंप के खिलाफ 70,000 से अधिक मतों की अजेय बढत बना ली है. उन्हें ट्रंप के खिलाफ 20 प्रतिशत से अधिक की बढत मिल गयी है. विस्कॉन्सिन प्राइमरी में 42 डेलीगेट दांव पर हैं. दूसरी और डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में सैंडर्स ने 20 प्रतिशत मतों की गणना के बाद करीब 20,000 वोट की बढत प्राप्त कर ली है. हिलेरी सात प्रतिशत से अधिक अंकों से पीछे चल रही हैं. पूर्व विदेश मंत्री के पास सैंडर्स के मुकाबले करीब 500 डेलीगेट की बढत प्राप्त है और इसी लिए पार्टी उम्मीदवार बनने की उनकी राह ट्रंप की तुलना में उतनी मुश्किल नहीं हैं. ट्रंप को करीब 200 डेलीगेट की बढत हासिल है.

आज की रात ट्रंप के लिए बुरी रात : क्रूज

आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे क्रूज ने जीत के बाद अपनी रैली में कहा, ‘आज की रात एक अहम मोड आया है.’ उन्होंने कहा कि इस जीत ने हवा का रुख ट्रंप के खिलाफ मोड दिया है और उनकी जीत के सिलसिले पर रोक लगाई है. क्रूज ने कहा, ‘मेरी प्रचार मुहिम को आवश्यक 1237 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भले ही वह क्लीवलैंड से पहले हो या क्लीवलैंड में कन्वेंशन में हो. हम मिलकर नवंबर में हिलेरी क्लिंटन को हराएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘आज की रात ट्रंप के लिए बुरी रात थी.’ ट्रंप के पास 737 डेलीगेट का समर्थन है जबकि क्रूज के पास 505 डेलीगेट का समर्थन है. विस्कॉन्सिन प्राइमरी परिणाम के बाद ट्रंप के लिए 1,237 डेलीगेट का जादुई आंकडा छूना थोडा मुश्किल हो गया है. हालांकि ट्रंप की प्रचार मुहिम ने भरोसा जताया है कि न्यूयार्क जैसे राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं, जहां उनके समर्थन में माहौल है और वहां जीत की बदौलत उन्हें 1237 डेलीगेट का समर्थन मिल जाएगा. दूसरी ओर क्रूज को प्राइमरी सीजन के शेष भाग में आवश्यक लय मिलने की उम्मीद है.

सैंडर्स को लय बरकरार रखने की उम्मीद

इसी प्रकार सैंडर्स ने जोर दिया कि पिछली छह में से पांच प्राइमरी में जीत के साथ हवा का रुख उनकी ओर है. उन्होंने कहा, ‘कुछ ही पल पहले समाचार नेटवर्कों ने एक अन्य राज्य में हमारी राजनीतिक क्रांति की जीत की घोषणा की और यह जीत बडी है : विस्कॉन्सिन.’ सैंडर्स ने कहा, ‘आज की रात ने मुहिम के सबसे महत्वपूर्ण तीन सप्ताह की शुरुआत की और हमने एक और शानदार जीत दर्ज की. यदि हम आगामी तीन सप्ताह में उन राज्यों में अपनी लय बरकरार रख पाते हैं जहां मतदान और कॉकस होने हैं तो हम यह चुनाव जीत जाएंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें