12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम विषम योजना : दूसरा चरण 15 से, यूनीफार्म में बच्चों को लेकर जा रही कारों को छूट

नयी दिल्ली : महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले वाहनों और स्कूल यूनीफार्म में बच्चों को लेकर जा रही कारों को यहां 15 अप्रैल से शुरू हो रहे सम विषम पंजीकरण संख्या योजना के दूसरे चरण से बाहर रखा गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक में ये फैसले किये गये. इस बैठक […]

नयी दिल्ली : महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले वाहनों और स्कूल यूनीफार्म में बच्चों को लेकर जा रही कारों को यहां 15 अप्रैल से शुरू हो रहे सम विषम पंजीकरण संख्या योजना के दूसरे चरण से बाहर रखा गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक में ये फैसले किये गये. इस बैठक में मंत्री और योजना के लिए गठित समन्वय समिति के सदस्य शामिल हुए.

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह फैसला किया गया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को इस योजना से बाहर ही रखा जाएगा. सरकार ने यह भी फैसला किया है कि स्कूल के छात्रों को लेकर जा रही कारों को भी छूट दी जाएगी.” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया कि स्कूल यूनीफार्म में छात्रों को लेकर जा रही कारों को सम विषम योजना से छूट दी जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि स्कूल के बाद बच्चों को लेने जाने वाले माता पिता को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है, राय ने कहा कि वे इन सब बातों पर काम कर रहे हैं और एक दो दिन में इस संबंध में अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी. पूर्व घोषणा के अनुसार, सीएनजी वाहनों को योजना से बाहर रखा जाएगा. इस योजना का पहला चरण एक से 15 जनवरी तक लागू किया गया था.

पहले चरण की सफलता के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर दिया था कि सम विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक लागू होगा और इस चरण में महिलाओं, वीआईपी और दुपहिया वाहनों को छूट बरकरार रहेगी. केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, ज्यादातर लोग योजना को फिर से लागू करने के समर्थन में थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस योजना को हर महीने एक पखवाडे के लिए लागू करने पर ‘‘गंभीरता से विचार’ कर रही है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि शहर का सार्वजनिक परिवहन इस योजना के फलस्वरुप बढ़ने वाली भीड से निपटने में सक्षम नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘योजना 15 से 30 अप्रैल तक लागू की जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल को संपन्न हो रही हैं और हम इसके बाद योजना लागू करेंगे. वीआईपी, महिलाएं और दुपहिया वाहन इस योजना के दायरे से बाहर बने रहेंगे.’ गौरतलब है कि इस योजना को एक से 15 जनवरी तक सरकार की वायु प्रदूषण रोधी पहल के तहत लागू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें