पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइटट्विटर पर ऋषि कपूर ने ट्विट करके कहा है कि वाह नीतीश कुमार, शराब के लिये दस साल की सजा और हथियार रखने के लिये मात्र पांच साल? फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने एक मायने में बिहार सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया है.
शराबबंदी पर ट्विट
Bihar you will encourage bootlegging and illicit liquor.Prohibition has failed worldwide. Wake up!You will also lose ₹3000 Crs revenue loss
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 5, 2016
अभिनेता ने कहा है कि इस तरह से तो बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा. ऋषि कपूर ने कहा है कि शराबंदी की वजह से फायदा से ज्यादा सरकार को नुकसान होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए यह भी कहा है कि अब अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा क्योंकि पूरी दुनिया में शराबबंदी फेल रही है. नीतीश कुमार को अभिनेता ने सलाह देते हुए लिखा है कि जागो नीतीश कुमार आपको तीन हजार करोड़ रुपये रेवन्यू का नुकसान होगा.
शराबबंदी के फैसले पर अडिग सरकार
10 years imprisonment for alcohol-5 years for illegal possession of ARMS? Wah Nitesh! Me no coming to Bihar!How myopic can you get in 2016??
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 5, 2016
बिहार सरकार ने बिहार को पूर्णतया ड्राइ स्टेट बनाने का फैसला ले लिया है इसी के तहत अब होटल, बार और रेस्टोरेंट में भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूबे में शराब की बिक्री को लेकर कड़े कानूनों का प्रावधान भी किया गया है.